राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। विपक्ष की तरफ से पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा को उम्मीदवार बनाया गया है जबकि एनडीए की तरफ से झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी बीच कांग्रेस नेता उदित राज ने मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को लेकर ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया है।

उदित राज ने ट्विटर पर लिखा कि ‘जाति देखकर खुश न होना। कोविंद जी राष्ट्रपति बने तो दलित खुश हुए और भला एक चपरासी का नहीं कर पाए।’ उदित राज ने सीधे राष्ट्रपति पर तंज कसा तो सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: नरोत्तम नोरोली ने लिखा कि ‘आप खुद दलितों की राजनीति करते हैं, आपने क्या भला किया है? दलितों को भड़का कर बीजेपी की शरण में सांसद बने, वहां दाल नहीं गली, तो कांग्रेस के हो गये।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘विपक्ष को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए श्री उदित राज जी का नाम देना था! बहुत निराशा हुई हमें।’

सुधीर विश्नोई ने लिखा कि ‘आप भी सांसद रहे थे तो जिंदगी में किसी का भला किया? सिर्फ दलितों को बदनाम करने के अलावा कुछ नहीं दिया।’ विजय पाठक ने लिखा कि ‘जाति देख कर खुश मत होइए क्योकि भूतपूर्व सांसद उदित राज आज भी झोपड़ी में रहते हैं, पेड़ के पत्ते व छाल पहनते है, मिट्टी के बर्तन में पानी पीते हैं।’

दामोदर प्रसाद ने लिखा कि ‘श्रीमान आप तो खुद एक दलित हो, कृपया यह बताइए कि आपने कितने दलितों का भला किया या फिर भलाई के नाम पर सिर्फ मलाई खाई।’ उत्तम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिस विचारधारा को सवर्णों की हितैषी कह कर कोसते रहे, उस विचारधारा ने ही एक पिछड़ी जनजाति महिला को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। इसीलिए तुम्हारी बोलती बंद हो गई है।’

बता दें कि देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है। मुर्मू अगर चुनाव जीतती हैं तो वो देश की सबसे युवा राष्ट्रपति होंगी। इतना ही नहीं, इस पद पर पहुंचने वाली देश की पहली आदिवासी भी होंगी। वहीं विपक्ष के  उम्मीदवार यशवंत सिन्हा दो बार केंद्रीय वित्त मंत्री रह चुके है। 1990 में चंद्रशेखर की सरकार और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में वह मंत्री रह चुके हैं। भाजपा से नाराज होने के बाद वह टीएमसी में चले गये थे।