कांग्रेस नेता उदित राज ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर विवादित बयान दे दिया है। डॉक्टर उदिर राज के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विराट कोहली के खिलाफ यह आपत्तिजनक शब्द लिखे गए हैं। एक ट्वीट में उदित राज ने लिखा कि ‘अनुष्का को अपने #$&%$ विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नही है। उससे ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?’

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट को देखने के बाद ट्विटर पर हंगामा खड़ा हो गया। टीम इंडिया के कप्तान के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द लिखे जाने के बाद कई यूजर्स उदित राज के खिलाफ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे।

प्रियांक नाम के एक यूजर ने बीसीसीआई, आईसीसी औऱ विराट कोहली को टैग करते हुए लिखा कि ‘कृप्या कर इनपर कानूनी कार्रवाई की जाए। टीम इंडिया के कप्तान का इस तरह अपमान नहीं किया जा सकता है।’

रश्मि सिंह नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘आपको शायद गाली खाने की आदत पड़ गई है…लगता है पूरी दलित जाति का ठेका आपको हीं मिला है। हमेशा अपनी ऐसी की तैसी करवाते हो। थोड़ी भी लज्ज बाकी नहीं रह गई है। हमेशा आपके मन को जो अच्छा लगे वही गीत बजनी चाहिए तो ठीक वरना सब के सब बेवकूफ और मूर्ख।’

ट्विटर पर ज्यादातर लोगों ने कांग्रेस नेता को खरी-खोटी सुनाई है। इसके बाद कांग्रेस नेता अचानक विराट कोहली की तारीफ करने लगे। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी। हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई।ये इंसान नही हो सकते।कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं ।कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।’

आपको बता दें कि विराट कोहली ने फैंस और अपने चाहने वालों को शनिवार को दीपावली के मौके पर शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने एक वीडियो मेसेज शेयर किया था जिसमें इस त्योहार पर पटाखे ना जलाने की बात कही थी।