दो दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपनी मां हीराबेन से मुलाकात करने पहुंचे थे। साबरमती नदी पर अटल पुल के उद्धाटन और खादी उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पीएम मोदी रायसन इलाके में स्थित अपनी मां के आवास पर पहुंचे। बताया गया कि पीएम मोदी करीब आधे घंटे तक मां के साथ रहे। अब पीएम मोदी का वीडियो का शेयर कर कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया है।

पीएम मोदी का वीडियो शेयर कर कांग्रेस नेता ने कसा तंज

कांग्रेस ने श्रीनिवास ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि ये मोदी जी की गाड़ी में सिर्फ उनकी तरफ वाली फ़्लैश लाइट ही क्यों जलती है? श्रीनिवास ने इस ट्वीट के साथ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पीएम मोदी अपनी कार में बैठे हुए हैं और उनके ऊपर ही गाड़ी की लाइट जल रही है। संभवतः यह वीडियो उस वक्त का है जब पीएम अपनी मां से मिलने उनके घर पहुंचे थे।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

मोहम्मद यूसुफ नाम के यूजर ने लिखा कि मैंने आज तक कोई ऐसा फकीर नहीं देखा, जो रेंज रोवर से चलता हो। राकेश रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि न जाने कब कोई तस्वीर खींच ले और बिना लाइट तस्वीर ने खराब हो जाए। आशीष चतुर्वेदी नाम के यूजर ने लिखा कि विपक्ष का मुद्दा देखिए! भाई साहब खुद की बुद्धि जब ऐसी हो तो क्या जरूरत हैं आपको भाजपा और मोदी की! आधे से ज़्यादा रेत में कोंग्रेस पार्टी धंस चुकी है। बची कसर आप जैसे लोग पूरी करके मानेंगे।

रवि प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा कि क्योंकि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का काफिला चलता है तो उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की हुजूम उमड़ी रहती है। श्रीनिवास जी क्यों ट्विटर की जनता को भ्रमित कर रहे हैं, जबकि हकीकत आपको भी पता है। एक यूजर ने लिखा, ‘मोदी जी अपने ड्राइवर की सुरक्षा को लेकर काफी सजग रहते होंगे? या तो ड्राइवर का व्यक्तित्व मोदीजी से ज्यादा आकर्षक होगा। इसलिए गाड़ी में सिर्फ उनकी तरफ वाली फ्लेश लाइट ही जलती है?

कमल पटेल नाम के यूजर ने लिखा कि अब ये भी आप ही निश्चित करोगे, प्रधानमंत्री जी की गाड़ी में कौन सी लाइट जलेगी। अगर इसके स्थान पर अपनी पार्टी की एकजुटता पर ध्यान केंद्रित करेंगे वो ज्यादा सार्थक होगा। सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि मतलब अब तुम्हारे पास मुद्दा यही रहा है। यहां राजस्थान में तुम्हारी फ्लैश लाइट बुझने वाली है। कॉलेज चुनाव में NSUI को 0 सीट आई है। विधानसभा का भी हाल अगले चुनावों में लगभग यही रहने वाला है और तुम्हे अब भी मोदी जी की फ़्लैश लाइट दिख रही है।

बता दें कि पीएम मोदी, आधे घंटे तक मां से मुलाकात करने के बाद वह राजभवन के लिए निकल गए, जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया। पीएम मोदी शनिवार से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। जहां वह गुजरात में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं।