31 अक्टूबर को सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयंती मनाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे, एकता दिवस परेड में हिस्सा लिए और राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। सभी दल के लोगों ने सरदार पटेल को नमन किया लेकिन कांग्रेस नेता ने पटेल को नमन करते हुए आरएसएस पर बैन लगाने का जिक्र किया तो सोशल मीडिया पर लोग उन पर ही तंज कसने लगे।

श्रीनिवास ने किया था ट्वीट

कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने सरकार पटेल को याद करते हुए लिखा कि RSS जैसी नफरती संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाने वाले, देश को एक माला के सूत्र में पिरोकर भारत को जोड़ने वाले कांग्रेस पार्टी के स्तंभ, लौहपुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। सरदार पटेल को नमन करते हुए आरएसएस पर बैन लगाए जाने का जिक्र जाने पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

संजय शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि अफसोस की बात है कि जो प्रधानमंत्री बनने का सही हकदार था, उसे नहीं बनने दिया गया था। अमरदीप नाम के यूजर ने लिखा कि जितनी बार आप जैसे लोग RSS को नफरती संस्था घोषित करते हैं। उतनी बार उससे कई गुणा लोग कांग्रेस से नफरत करने लगते हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि आपलोग मिल कर कांग्रेस को समाप्त करने पर तुले हैं।

धीरेंद्र मिश्र नाम के यूजर ने लिखा कि श्रीनिवास जी कई बार आपकी बातें अच्छी लगती हैं लेकिन आपकी हर बात सही हो ये कैसे हो सकता है। @UNKNOWNSMC123 यूजर ने लिखा कि RSS पर लगे बैन को हटाया भी गया था, इसे भी बता देते। @amangulia04 यूजर ने लिखा कि तो फिर भरत रत्न देने में इतनी देर ही क्यों हुई? शुभी शुक्ल ने लिखा कि मोदी ने पटेल जी की मूर्ती क्या बनवाई, सारे उनका सम्मान करने लगे।

बता दें कि राहुल गांधी ने सरकार पटेल का पुराना वीडियो शेयर कर उन्हें नमन किया है। पीएम मोदी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के केवड़िया पहुंचे थे। कई राज्यों की पुलिस फोर्स के जवानों ने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर परेड निकाली, जिसका पीएम मोदी ने निरीक्षण किया।