भारतीय जनता पार्टी के नेता अक्सर कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर सवाल उठाते रहते हैं। खुद प्रधानमंत्री मोदी अपनी सभाओं में कांग्रेस अध्यक्ष पद गांधी परिवार के पास ही रहने पर कई बार तंज कसा है। इतना ही नहीं, पीएम मोदी का एक सामने आया है जिसमें वह कह रहे हैं कि किसी अच्छे कांग्रेसी को अध्यक्ष बना दिया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी का यह वीडियो शेयर कर तंज कसा है।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी एक सभा में कह रहे हैं कि कोई अच्छे कांग्रेसी को, कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना दो तो मैं मान लूंगा कि नेहरू जी ने ऐसी लोकतांत्रिक परम्परायें पैदा की थी, जिसके कारण कोई समर्पित कांग्रेसी कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बन पाया। एक परिवार के बाहर का कोई व्यक्ति पांच साल के लिए कांग्रेस का अध्यक्ष बनकर तो दिखाए। इस वीडियो को शेयर कर श्रीनिवास ने लिखा कि चलो मोदी जी, बोलो नेहरू जी जिंदाबाद।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Yogender_HP यूजर ने लिखा कि श्रीनिवास 24 साल लग गए इसमें, जब पूरे देश में नुकसान हो गया। सब जगह हार गए। @Sanjay190083 यूजर ने लिखा कि पहले पांच साल तो पूरे होने दो। हिमाचल /गुजरात चुनाव बुरी तरीके से हारने के बाद हो सकता है। हार की जिम्मेदारी खड़गे पर डाल कर इस्तीफा ले लिया जाए और वैसे भी खड़गे के पास फैसला लेने की शक्ति उतना ही होगी जितनी मनमोहन सिंह के पास थी।
@Keyboard_speaks यूजर ने लिखा कि ये काम भी मोदी जी के कारण ही हुआ है। मान गए गुरु “मोदी है तो मुमकिन है।” @VijayendraMis18 यूजर ने लिखा कि लास्ट में 5 साल भी बोले हैं मोदी जी, इसकी भी इज्जत रख लेना। सीताराम केसरी की तरह कांग्रेस ऑफिस से बाहर मत निकाल देना। @Sunilsh32640883 यूजर ने लिखा कि मोदी जी अब तो हिमालय का रूख करो, आपकी ये लालसा भी पूरी हो गई।
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव शशि थरूर और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे लड़ रहे थे। खड़गे को 7897 वोट मिले जबकि शशि थरूर को 1072 वोट मिले। कांग्रेस पार्टी के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुआ है। अध्यक्ष पद के लिए अब तक 1939, 1950, 1977, 1997 और 2000 में चुनाव हुए हैं। इस बार 22 सालों के बाद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है।
