देश में बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं तो वहीं नरेंद्र मोदी सरकार के एक सांसद का कहना है कि देश में कोई महंगाई नहीं है। इस बीच कांग्रेस नेता सदन से लेकर सोशल मीडिया तक महंगाई के मुद्दे पर सरकार से सवाल कर रहे हैं। भारतीय यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी ने पेपर की कटिंग शेयर करते हुए सरकार पर तंज कसा है।

कांग्रेस नेता ने सरकार पर यूं कसा तंज

कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई खबर में दावा किया गया है कि भारत दुनिया के प्रमुख 12 देशों की तुलना में महंगाई के मोर्चे पर शीर्ष पर बना हुआ है। इसके साथ ही लिखा गया है कि भारत में खुदरा महंगाई जून महीने से सात फीसदी ऊपर रही, जबकि 12 प्रमुख देशों में इससे कम रही।’ इस खबर के साथ कांग्रेस नेता ने लिखा कि विष – गुरु का डंका बज रहा है।

यूजर्स के रिएक्शन

अनुभव शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि आप सरकार से बेशक नाराजगी जता सकते हैं लेकिन विश्व गुरु को विष गुरु लिखना ठीक नहीं है। योगेश्वर नाम के ट्विटर यूजर्स नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखते हैं – अरे देखो मोदी जी ने तो भारत को विश्व में पहचान दिला दी है। एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, ‘ अभी घर घर तिरंगा पहुंचेगा तो उसके बाद महंगाई छूमंतर हो जाएगी।’ नरेंद्र सिंह नाम के एक टि्वटर यूजर्स द्वारा लिखा गया कि भारत को विष गुरु बोलना बहुत गलत बात है।

सुनील सिंह नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘ विश्व भर में डंका बज रहा है तभी तो दिल से देशद्रोही नाग निकल कर बाहर आ रहे हैं।’ राजू वर्मा नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं – मगर वित्त मंत्री और उनका मंत्रिमंडल, देश के आंख में धूल झोकते हुए बता रहा है कि महंगाई बढ़ी नहीं है। इनकी सरकार तो कह रही है कि गरीबों को फ्री फंड में खाना खिलाया जा रहा है, जैसे अपनी जायदाद बेचकर खिला रहे हैं।

महंगाई पर वित्त मंत्री ने संसद में दिया है ऐसा बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महंगाई के मुद्दे पर कहा है कि खाद्य पदार्थों से लेकर तेल तक पर आयात शुल्क घटाकर इसे कम करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं उन्होंने सरकार की नीतियों पर उठाए गए सवाल के जवाब में कहा कि वैश्विक एजेंसियों ने भी माना है कि कोरोना महामारी, रूस यूक्रेन युद्ध जैसी समस्या के बाद भी भारत दुनिया में सबसे तेजी से गति कर रहा है।