भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र करते हुए हमला। जिस पर भारतीय यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने पलटवार किया। कांग्रेस नेता ने गौरव भाटिया का एक पुराना वीडियो शेयर किया। जिसमें वह बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर लोग भी कई तरह के रिएक्शन देने में लगे हुए हैं।
गौरव भाटिया ने राहुल गांधी पर ली चुटकी
दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को कांग्रेस ने महंगाई को लेकर ‘हल्ला बोल रैली’ की। इस दौरान भाषण देते हुए राहुल गांधी ने एक गलती कर दी। उन्होंने कह दिया कि आटा 40 रुपए लीटर मिल रहा है। हालांकि उन्होंने बाद में अपनी गलती में सुधार भी किया लेकिन उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 10 सेकंड की क्लिप शेयर करते हुए बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर जमकर चुटकी ली। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी इसी क्लिप को शेयर कर लिखा, ‘पेश है इस शताब्दी का सबसे प्रखर प्रवक्ता आटा 40 रुपए लीटर।’
कांग्रेस नेता ने यूं कसा तंज
कांग्रेस नेता ने गौरव भाटिया का एक पुराना वीडियो शेयर किया। उस समय वह समाजवादी पार्टी में थे। कांग्रेस नेता द्वारा साझा किए गए वीडियो में गौरव भाटिया कह रहे हैं , ‘ये भाजपा का षड्यंत्र है, वह इस देश को किस तरह बांटे। कैसे इस देश में सौहार्द बिगड़े और जगह-जगह पर सांप्रदायिक दंगे होंगे। उत्तर प्रदेश में हमने मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर और उससे पहले मुजफ्फरनगर में ये देखा है। अगर भाजपा अपनी बी टीम RSS और VHP को नियंत्रित कर ले तो दंगे बिल्कुल खत्म हो जाएंगे।’
कांग्रेस नेता ने किया ऐसा सवाल
इस वीडियो के साथ कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि, ‘क्या बोले गौरव भाटिया? बीजेपी और उसकी बी टीम आरएसएस और वीएचपी देश में दंगे कराती है?’ कांग्रेस नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो में लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने गौरव भाटिया पर जमकर हमला बोला है तो वहीं कुछ लोग उनका समर्थन करते भी नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
अंकित कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि तब तो यह समाजवादी के प्रवक्ता थे और अब तो…। मनीष पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा – अरे मोदी जी जरा इनको भी देख लो। हिमांशु जैन नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि गजब हो गया। सचिन नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘अरे गौरव भैया जी, भाजपा को लेकर क्या ही बोल गए थे।’ नसीमुद्दीन नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि अरे गौरव भाटिया जी, तुम तो बीजेपी के खिलाफ ही शुरू हो गए।