पिछले योग दिवस से पहले प्रधानमंत्री का योग वाला वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आई थीं। कुछ लोगों ने चाचा नेहरू के कथित शीर्षासन की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो निकालकर मोदी की योग वाली तस्वीर से तुलना की थी। पीएम का योग वाला वीडियो मेन स्ट्रीम मीडिया में भी खूब चला था। शनिवार (30 जून) को पीएम मोदी के योग वाले वीडियो पर इंडिया स्कूप्स डॉट कॉम नाम की वेबसाइट ने अंग्रेजी में स्टोरी प्रकाशित की। इसमें पीएम मोदी के योग वाले वीडियो और योग दिवस पर खर्च की गई अनुमानित सरकारी रकम बताई गई। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपने चिर-परिचित अंदाज वाली अंग्रेजी में कैप्शन लिख वेबसाइट की खबर का लिंक ट्वीट कर दिया। इस पर केंद्रीय राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने रीट्वीट कर उन्हें लगे हाथ जवाब भी दे दिया। शशि थरूर ने ट्वीट में लिखा कि योग दिवस के विज्ञापन के लिए 20 करोड़ रुपये और पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो के लिए 35 लाख रुपये खर्च करना शर्मनाक है। यह सरकार केवल दिखावे की सरकार है। प्रचार उनकी उम्मीद का विकल्प है,  वे उम्मीदें जिन्हें वे नष्ट कर चुके हैं।

इस पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने शशि थरूर को जवाब दिया। राठौर ने रीट्वीट में लिखा कि श्रीमान शशि थरूर आश्चर्यचकित नहीं हूं कि झूठ आपके तथ्यों के विकल्प के रूप में है। पीएम की फिटनेट की खातिर कोई पैसा खर्च नहीं किया गया था। यह पीएमओ के वीडियोग्राफर के द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। यह लेख अफवाह के ठोस सबूत के आधार पर लिखा गया है। और मैं आपको आश्वस्त करता हूं श्रीमान इस काम के लिए एक सिंगल पैसा नहीं खर्च किया गया, 35 लाख की तो बात छोड़िए।

बता दें कि 21जून को आयोजित किए गए योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत केंद्र सरकार के मंत्रीमंडल के कई नेताओं ने योग कार्यक्रमों में भाग लिया था। पीएम मोदी की वे तस्वीरे भी वायरल हो गई थीं। शशि थरूर और राज्य वर्धन सिंह राठौर के ट्वीट्स पर लोगों की कई प्रतिकियाएं आई हैं। एक यूजर ने शशि थरूर को लिखा है कि मुझे आपसे झूठे प्रोपोगेंडा की उम्मीद नहीं थी। लेख में साफ कहा गया है कि 35 लाख के आंकड़े की पुष्टि करने के लिए कोई सोर्स नहीं बताया गया है। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में शशि खरूर के ही पुराने ट्वीट्स में इस्तेमाल किए गए शब्दों को सहेजकर लिखा है कि कृपया शशि थरूर को उस भाषा में समझाएं जो वह समझते हैं।