कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस बीच एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वह गन्ना चूसते नजर आ रहे हैं। भारतीय यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने राहुल गांधी की तस्वीर को साझा करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निशाना साधा। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं।

कांग्रेस नेता ने शेयर की राहुल गांधी की तस्वीर

कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने राहुल गांधी की तस्वीर साझा कर लिखा कि, ‘प्रिय, संघियों इसे अपने घर पर ट्राई मत करना।’ कांग्रेस नेता द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर कुछ लोग राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कमेंट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके गन्ना चूसने के तरीके पर कई तरह के सवाल उठाते हुए चुटकी ले रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

विश्वकांत नाम के टि्वटर हैंडल से इस तस्वीर पर लिखा गया कि अरे भाई अब तो राहुल गांधी को वोट देना ही पड़ेगा क्योंकि इतनी मेहनत कर रहे हैं। रमेश नाम के एक यूज़र ने कमेंट किया – बिल्कुल ट्राई नहीं करेंगे क्योंकि संघीयों पता है, गन्ना छीलकर चूसा जाता है। पंकज नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘चलिए कांग्रेस वालों ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए एक और क्वालिफिकेशन बता दी है।’ युवा देश नाम के एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया – यहां गन्ना नहीं, संतरे छीले जा रहे हैं।

अजय प्रताप सिंह नाम के एक यूज़र ने हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा – ऐसे स्टंट करने से वोट नहीं मिल जाते हैं। दीक्षा नाम की एक यूजर कमेंट करती हैं कि वेस्ट यूपी में तो छोटे-छोटे बच्चे भी ऐसा स्टंट कर लेते हैं। शांतनु नाम के ट्विटर यूजर लिखते हैं, ‘ऐसा कोई भी घर पर ट्राई ना करें क्योंकि गन्ना बिना छीले नहीं चूसा जाता है।’ सुनील नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि कांग्रेस और उनके नेताओं को केवल इस बात के लिए वोट दिया जाए कि वह गन्ना चूस सकते हैं।

नूपुर नाम की एक ट्विटर यूजर चुटकी लेते हुए कमेंट करती हैं कि सबसे पहले तो राहुल गांधी को ही सही तरह से गन्ना चूसना सिखाइए। राहुल ओपन नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया – केतारी को भुट्टा जैसा खाने का काम कोई और कोई कर भी नहीं कर सकता। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही बारिश में भाषण देते हुए राहुल गांधी के वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। जिस पर कई तरह के कमेंट किए गए थे।