भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान एक वीडियो शेयर करे बीजेपी के कई नेताओं (BJP Leaders) ने दावा किया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह (Bhanwar Jitendra Singh) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के जूते बांधे हैं। ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेता के दावे पर कटाक्ष किया। इस बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) ने राहुल गांधी के जूते की फोटो शेयर की तो बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा (Tejinder Singh Bagga) ने चुटकी ली।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने किया यह पोस्ट
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने अपने ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी के जूते की तस्वीर शेयर कर लिखा,”अरे फेक न्यूज पेडलर अमित मालवीय, यह राहुल गांधी जी के जूते की तस्वीर है, जो बिना फीते का है। एक बार फिर से तुम झूठ बोलते पकड़े गए हो लेकिन बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र ने तो आपको रोज झूठ बोलने के ही लिए रखा है। आप तीनो को राहुल गांधी से माफ़ी मांगनी चाहिए।
बीजेपी नेताओं ने कसा तंज
बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने कांग्रेस नेत्री के ट्ववीट पर लिखा,”ओ भाईसाब, कांग्रेसी आपने फ़ोन में राहुल गांधी के जूते की तस्वीरे भी रखते है?” बीजेपी नेता दिनेश चौधरी ने कमेंट किया – बताइए भला आप को क्या-क्या करना पड़ रहा है? राहुल गांधी के जूते की फोटो तक आपको शेयर करनी पड़ रही है। बीजेपी नेता प्रदीप सिंह वाघेला ने तंज कसते हुए लिखा कि देखो! अब इनके क्या दिन आ गए है कि जूता भी साथ में रखना पड़ रहा है। बीजेपी नेता गौरव गोयल लिखते हैं कि कहां पहुंच गई है कांग्रेस,उधर कमल नाथ जी पप्पू मूत्र का गुणगान कर रहे थे और यहां कुछ लोग राहुल गांधी के जूते की तस्वीर फोन में संभाले बैठे हैं।
बीजेपी नेता हर्ष चतुर्वेदी ने लिखा कि आपके द्वारा शेयर करी गई यह फोटो कांग्रेसियों की स्थिति के बारे में बहुत कुछ बयां कर रही है मैडम। बीजेपी नेता शशि कुमार ने कमेंट किया- क्या दिन आ गए कांग्रेसियों के। अपने मालिक के जूते का फोटो लेकर ट्वीट करना पड़ रहा है। वहीं, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने चुटकी लेते हुए लिखा कि मैंने ऐसा ही एक जूता मंदिर के बाहर देखा था।
लोगों ने यूं ली चुटकी
@Shanktan नाम के एक यूजर ने लिखा कि लगता है कांग्रेसी नज़रबट्टू कि तरह अब अपने नेताओं के जूते भी फ़ोन में रखने लगे। @vikas_g14 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया- जो ब्लैकबेरी की टी – शर्ट और जैकेट पहनता हो, वो फटा हुआ जूता कैसे पहन सकता है? @KDeepak2207 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि क्यों खुद ही पोल खोल रही हो राजकुमार की। बात गरीबों की करते हैं, रैलियो मे अपना फटा कुर्ता दिखाते हैं। नोटबंदी के वक्त 4500 रू निकालने लाइन मे लगते है और जूता विदेशी महंगे वाले पहनते हैं। कहां से लाते हो इतना दोगलापन।