भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच दोनों ही देशों के मीडिया में यह मुद्दा छाया हुआ है। भारत में सभी विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार के साथ होने का ऐलान कर दिया है। हालांकि कुछ नेताओं द्वारा इस पर सवाल भी पूछे जा रहे हैं। कांग्रेस नेता संजय झा ने भी अपने एक ट्वीट में सरकार की मंशा और मीडिया की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। संजय झा ने ट्वीट कर कहा कि ‘बीती रात एक टीवी शो पर एंकर ने मुझसे पूछा कि विपक्ष एअर स्ट्राइक में हुए नुकसान के सबूत क्यों मांग रहा है?? मैं इस सवाल से चकित था। आज देश के मीडिया की यह हालत है, जिसे तथ्यों से कोई मतलब नहीं है और जो चीज भाजपा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा दे, उसे प्रमोट करने पर ही मीडिया का जोर है।’
अपने एक अन्य ट्वीट में संजय झा ने विभिन्न टीवी चैनल्स की रिपोर्टिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि ‘अगर अरनब गोस्वामी, राहुल शिव शंकर और इसी तरह के अन्य राष्ट्रवादी एलओसी पर जाकर और वहां सिर्फ 10 मिनट बंदूक थामकर खड़े हो जाएं, तो मैं अपनी एक साल की सैलरी दान करने के लिए तैयार हूं। हमारे टीवी वॉर-रूम अपमानजनक, बेशर्म और बदनाम करने वाले हैं।’ बता दें कि भारत द्वारा पाकिस्तान में घुसकर एअर स्ट्राइक करने के बाद से मीडिया चैनल्स पर जिस तरह की रिपोर्टिंग की जा रही है, उसकी सोशल मीडिया पर आलोचना भी की जा रही है। एक टीवी चैनल पर तो एंकर मिलिट्री ड्रेस पहनकर और हाथ में टॉय गन लेकर ही पहुंच गए थे। जिसका सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा था।
उल्लेखनीय है कि बीती 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर भारी बमबारी की थी। बताया जा रहा है कि इस बमबारी में बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए हैं। हालांकि मारे गए आतंकियों की सही संख्या अभी तक सामने नहीं आयी है। वहीं पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों की बमबारी में किसी तरह का जान-माल का नुकसान होने की बात नकार दी है। वहीं 27 फरवरी को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भी भारत की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की, जिन्हें भारतीय वायुसेना ने खदेड़ दिया। खास बात ये है कि इस मामले में पाकिस्तानी मीडिया भी पीछे नहीं है और वहां भी कुछ टीवी चैनल्स पर भारत के खिलाफ आक्रामक बयानबाजी की जा रही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे लेकर न्यूज चैनल्स को खूब ट्रोल कर रहे हैं।