कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्टर शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि यह पोस्टर दिल्ली के एक शौचालय पर लगाया गया है। उनके द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स की बातों का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं।

दरअसल उन्होंने शौचालय पर लगे पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि दिल्ली के शौचालय पर काशी विश्वनाथ के अभिषेक की तस्वीर, ये कौन सा हिंदुत्व है गंगा पुत्र। इस ट्ववीट पर अनुभव यादव नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि प्रचारजीवी लोग हैं कहीं भी कुछ भी कर सकते हैं। मनोज सिंह नाम के ट्विटर एकाउंट से लिखा गया – जिनके लिए धर्म बिकाऊ और कमाई का जरिया हो.. उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखता है।

महेंद्र शर्मा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये पोस्टर आपकी राजमाता ने भेजा है क्या? आप लोगों को हर चीज में कमी निकालने की आदत हो गई है। राजेश नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – यही अगर किसी और पार्टी ने किया होता तो अब तक बीजेपी ने पूरे देश में बवाल कर दिया होता। चंद्रशेखर शर्मा नाम के ट्विटर एकाउंट से कमेंट आया – वोट और कुर्सी वाला हिंदुत्व है, राहुल गांधी इसी हिंदुत्व को बता रहे हैं।

अयोध्या के पुजारी बोले – सत्ता से मुक्त होने वाली है बीजेपी इसलिए गई है वाराणसी, वीडियो वायरल

अभिनव नाम के एक यूजर ने शौचालय पर लगाए गए कांग्रेस के एक पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि कांग्रेस वाले भी यहीं पर पोस्टर टांगकर महंगाई हटा रहे थे। अनामिका नाम की यूजर ने लिखा – क्यों क्या खराबी है, पोस्टर दीवार के बाहर लगाया गया है। आयशा राजपूत नाम के टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हद हो गई है, कितनी अपवित्र जगह पर अपने प्रमोशन के लिए कुछ भी कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर लगाई गई है उसमें वह जल डालते हुए नजर आ रहे हैं। उसके साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है दिव्य काशी, भव्य काशी। गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी हाल में ही ‘काशी विश्वनाथ कॉरिडोर’ का उद्घाटन करने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। उस दौरान भी उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।