प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बीच अक्सर ही उनके नेता और समर्थक तुलना करते हुए दिखाई देते हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने नेताओं को मजबूत दिखाने के लिए कई तरह के कमेंट किए जाते हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने राहुल गांधी और पीएम मोदी की तुलना करते हुए एक कमेंट किया। जिस पर लोगों ने चुटकी ली।
दरअसल, संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए लिखा कि राहुल गांधी की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता घट रही है। कांग्रेस नेता द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोग इसे 2022 का सबसे बेस्ट जोक बता रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि अगर उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है तो वह हर चुनाव क्यों हार रहे हैं।
यूजर्स के रिएक्शन : किरण नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि चलिए आपकी बात मान लेते हैं और 2024 के लोकसभा चुनाव का इंतजार करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक बार सैंपल साइज भी तो दिखा दीजिए सर। अनुराग नाम के एक यूजर ने लिखा – इस तरह के पोस्ट करने के बाद अपने कमेंट सेक्शन को भी देख लिया करिए, यहीं पर पता लग जाएगा कि आप के नेता की लोकप्रियता कितनी बड़ी हुई है।
गौरव नाम के एक यूजर ने लिखा कि सही कह रहे हैं। राहुल गांधी आज देश के सबसे ताकतवर और लोकप्रिय जन नेता हैं, मोदी तो कुछ भी नहीं है। कृपा करके अगले 20 साल तक उन्हें इसी तरह का नेता बनाए रखें और देश के उत्थान में अपना अभूतपूर्व योगदान देते रहें। प्रखर पांडे कमेंट करते हैं – वो तो चुनाव दर चुनाव पता ही चल रहा है। मोनिका ग्रोवर नाम की एक यूजर सवाल करती हैं कि इस तरह का सर्वे कब कराया गया था?
नितिन त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारे आंखों पर गांधी परिवार का चश्मा लगा हुआ है। आशीष चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, ‘ बस इसी तरह का कॉन्फिडेंस बनाए रखेंगे तो जल्द ही भारत कांग्रेस मुक्त दिखाई देगा।’ आनंदी मिश्रा नाम के टि्वटर हैंडल से राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा गया – भाई इसी तरह आप के नेता की लोकप्रियता बढ़ती रही तो अगले 25 सालों तक बीजेपी की ही सरकार बनी रहेगी।