अडानी स्टॉक विवाद को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल रही है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है कि इस मसले पर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के गठन की मांग की है। इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम नरेंद्र मोदी का गलत नाम ले लिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग कई तरह के सवाल करने लगे।

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर किया कटाक्ष

अडानी के मुद्दे पर पत्रकारों से बात कर रहे कांग्रेस नेता ने कहा,” जब अटल बिहारी वाजपेयी जेपीसी का गठन कर सकते थे तो नरेंद्र ‘गौतम दास’ मोदी को क्या प्रॉब्लम है।” इसके बाद वह कुछ रुके और अपने आसपास बैठे लोगों से पूछने लगे,”नरेंद्र ‘गौतम दास’ है या नरेंद्र ‘दामोदर दास’ है?” उन्होंने कहा कि नाम दामोदर दास और काम गौतम दास का है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर सवाल किया जाने लगा तो पवन खेड़ा ने ट्ववीट कर कहा- मैं वास्तव में भ्रमित हो गया कि यह दामोदर दास है या गौतम दास…।

बीजेपी नेता ने किया पलटवार

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर पलटवार कर कहा कि एक दिवंगत व्‍यक्ति जिनका राजनीति से कोई लेनादेना नहीं, उसका भी कांग्रेस ने अपमान किया। पूर्व बीजेपी नेता नवीन जिंदल ने लिखा,”कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहा है। ये बौखलाए हुए हैं इनको ये समझ नही आ रहा है की मोदी जी का विरोध किस प्रकार से करें। जो भी टूल किट ले के आते हैं वो सब जनता के सामने खुल जाती है ये हताश और निराश कुंठा ग्रस्त लोग हैं।”

सोशल मीडिया यूज़र्स ने उठाये ऐसे सवाल

पत्रकार मीनाक्षी जोशी ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा,”क्या यह ठीक है?” पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कमेंट किया कि मिलिए भारत के विपक्ष से, जब नरेन्द्र मोदी से लड़ नहीं पाते तो उनके स्वर्गीय पिता का मजाक उड़ाने लगते हैं।उनकी मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने लगते हैं।

@Ambuj_IND नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया कि इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। कांग्रेस इस हद तक गिर जाएगी , कभी सोचा नहीं था। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा प्रधानमंत्री मोदी जी के पूज्य पिताजी का नाम किस प्रकार ले रहे हैं जरा सुनिए। एक गरीब के बेटे का प्रधानमंत्री बनना कांग्रेस आजतक नहीं हज़म कर पाई।