मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह टिकट काटने से नाराज नेताओं और उनके समर्थकों से कह रहे हैं कि जाकर दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो। इसके बाद जब दिग्विजय सिंह और कमलनाथ एक साथ एक ही मंच पर आमना-सामना हुआ तो दोनों में मीठी नोंकझोंक हुई, जिसका वीडियो शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में मंच पर दिग्विजय सिंह बैठे दिखाई दे रहे हैं और कमलनाथ पोडियम पर खड़े होकर अपनी बात रख रहे हैं। इस दौरान दोनों मीठी नोंकझोंक हुई। कांग्रेस की तरफ से मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया गया, जिसमें शामिल होने तमाम नेता पहुंचे थे। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि अभी मेरे पास ‘दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो’ की बात सामने आई।
कमलनाथ को देते रहे दिग्विजय सिंह, हंस पड़े लोग
कमलनाथ ने वहां मौजूद पत्रकारों से कहा कि अगर आपकी बात ना मानें तो आप भी दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ सकते हैं। इस पर दिग्विजय सिंह बोल पड़े कि फार्म A और फार्म B पर किसके हस्ताक्षर होते हैं पीसीसी प्रेसिडेंट के, तो कपड़े किसके फटने चाहिए? इस पर वहां मौजूद तमाम नेता ठहाके मार हंस पड़े। कमलनाथ ने आगे कहा कि मेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीतिक नहीं है। हंसी मजाक, प्यार और परिवार का है।
इसके आगे मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि मैंने बहुत पहले इनकोपॉवर ऑफ़ अटॉर्नी दी थी, वो ये थी कि आप कमलनाथ के लिए पूरी गालियां खाइए और ये आज भी वैलिड है। इस पर दिग्विजय सिंह ने माइक लेकर कहा कि ये भी सुन लीजिये, कि गलती कौन कर रहा है यह भी पता होना चाहिए। कमलनाथ ने जवाब देते हुए कहा कि गलती हो या ना हो लेकिन गाली खानी है। दोनों के बीच हुई इस नोंकझोंक को सुनकर वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
यह वीडियो इसलिए अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि सुबह तक कमलनाथ के ‘कपड़े फाड़ने’ वाले बयान को शेयर कर गुटबाजी की ओर इशारा किया जा रहा था लेकिन दोपहर को सामने आए इस वीडियो गुटबाजी के दावे पर विराम लगता दिखाई दे रहा है।