कन्याकुमारी से शुरू हुई भारत जोड़ो (Bharat Jodo Yatra) यात्रा राजस्थान में है। 24 दिसंबर को यह यात्रा दिल्ली पहुंचेगी। इसके बाद करीब 9 दिनों के लिए ब्रेक लिया गया है। सोशल मीडिया पर तमाम तरह के दावे किये जा रहे हैं कि आखिर इस यात्रा को क्रिसमस और नए साल के मौके पर क्यों रोका जा है। हलांकि अब जयराम रमेश (Jairam Ramesh, Congress) ने अब ट्वीट भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ी जानकारी शेयर की है।

क्या बोले जयराम रमेश?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Leader Jairam Ramesh) ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर की शाम को दिल्ली पहुंचेगी। उसके बाद 9 दिनों का ब्रेक होगा, ताकि कंटेनरों को मरम्मत करके उत्तर में पड़ने वाली कठोर सर्दी के लिए तैयार किया जा सके। साथ ही कई भारत यात्री लगभग 4 महीने बाद अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। 3 जनवरी 2023 को यात्रा फिर शुरू होगी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@pragya_barthwal यूजर ने लिखा कि ऐसे कैसे कंटेनर हैं जो मरम्मत के लिए तैयार हो गए इतनी जल्दी? राहुल गांधी को क्रिसमस मनाना है तो खुल कर मनाएं ना, किससे छिपा रहे हैं और क्यों? अच्छा हां, वोट का मामला है। @SVishnuReddy यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी दिवाली-दशहरा में छुट्टी नहीं लेते, क्रिसमस में लेते हैं। @kaushkrahul यूजर ने लिखा कि 26 जनवरी को यात्रा समाप्त होनी है। केवल 30 दिन पहले सबको घर भेजकर ‘कंटेनरों की मरम्मत’ करवाने का क्या तुक है। सिवाय इसके कि राहुल बाबा छुट्टी बिताने वाले है?

@NageshS15981039 यूजर ने लिखा कि जयराम जी अगर यह लिख देते कि राहुल गांधी 24 तारीख से 2 तारीख तक संसद में उपस्थित रहेंगे, आपकी और आपके परिवार की कसम गर्व से सीना चौड़ा हो जाता मेरा। @breezenegi यूजर ने लिखा कि वैसे सोचने वाली बात है कि कंटेनर इतने जल्दी कैसे ख़राब हो गये। इसमें भी घोटाला कर दिया क्या?@ankushraj29 यूजर ने लिखा कि ये ब्रेक तो संसद सत्र के बीच में भी ले सकते थे, ताकि संसद सत्र में हिस्सा ले सकें लेकिन नया साल मनाना ज्यादा जरूरी है।

मिली जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Bharat Jodo Yatra) की भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली के बाबरपुर मेट्रो स्टेशन से यह यात्रा शुरू होगी जो आश्रम चौक तक जायेगी। इसके बाद मथुरा रोड से होते हुए इंडिया गेट और आईटीओ होते हुए लाल किला पहुंचेगी। खबर है कि लाल किला पर राहुल गांधी एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद एक हफ्ते का ब्रेक लिया गया है। फिर 3 जनवरी को दिल्ली से भारत जोड़ो यात्रा शुरू होगी।