प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अप्रैल को कर्नाटक में बांदीपुर और मुदुमलाई टाइगर रिजर्व का दौरा किया। प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के मौके पर भी वह बांदीपुर टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी में भी निकले। सफारी के दौरान पीएम मोदी की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह कैमरे में वन्यजीवों की तस्वीरें में कैद करते दिखाई दिए। सोशल मीडिया पर उनकी वायरल तस्वीर तमाम तरह के कमेंट आ रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने किया ट्वीट

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम मोदी के इस दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा है कि आज PM बांदीपुर में 50 साल पहले लॉन्च हुए प्रोजेक्ट टाइगर का पूरा क्रेडिट लेंगे। वह खूब तमाशा करेंगे जबकि पर्यावरण, जंगल, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासियों की रक्षा के लिए बनाए गए सभी कानून ध्वस्त किए जा रहे हैं। वह भले ही सुर्खियां बटोर लें लेकिन हकीकत बिलकुल उलट है।

अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं

@SujataIndia1st यूजर ने लिखा कि पर्यावरण से क्या लेना देना, बातें है बातों का क्या? पर जिससे भी मिल जाए मौका अपनी फोटो खिंचवा कर मारने का चौका, वही करने आया हूं, क्योंकि मैं महामानव हूं। हमने स्कूल में 2014 से बहुत पहले प्रोजेक्ट टाइगर के महत्व को समझा था। धन्यवाद इंदिरा गांधी जी। @IGuruPrakash यूजर ने लिखा कि पर्यावरण, वन्य जीव एवं वन क्षेत्रों में रहने वाले आदिवासी समाज के लोग अब राष्ट्रपति भवन में है, केंद्रीय मंत्रीपरिषद में भी हैं। पद्म सम्मान पाने वालों में है। कांग्रेस की रूढ़िवादी और सामंती मानसिकता की घोषणा करता एक और ट्वीट है।

एक यूजर ने लिखा कि तमाशा? जयराम रमेश जी तमाशा सिर्फ आपकी पार्टी में होता है और आपके प्रवक्ता करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कांग्रेस की तरफ से आजकल जो भी मुंह खोलता है, 2-4 सौ वोट बीजेपी की तरफ धकेल देता है। @raja_venkatram यूजर ने लिखा कि वह उनका स्वभाव है। पूरी दुनिया जानती है कि प्रोजेक्ट टाइगर किसकी पहल थी। श्रीमती गांधी। साइलेंट वैली के अस्तित्व का श्रेय भी श्रीमती गांधी को जाता है। कैमरे के साथ पीएम मोदी दिखे तो @sultan_kgn यूजर ने लिखा कि फोटो खींचने गए या खिंचवाने ??

बता दें कि बांदीपुर टाइगर रिजर्व पहुंचे पीएम मोदी ने कैमरे के माध्यम से टाइगर सहित अन्य जीवों को देखा। साथ ही हाथी को गन्ना भी खिलाया। पीएम मोदी सफारी जीप से जंगल में भी गए और तमाम जानवरों को देखा। इस वक्त उनके इस दौरे की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं।