कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरने के लिए एक फेक फोटो ट्वीट किया, जिसे लेकर वह यूजर्स के निशाने पर आ गए। ट्विटर यूजर्स जमकर कांग्रेस नेता की क्लास लगा रहे हैं। दिग्विजय ने मंगलवार (2 अक्टूबर) को एक तस्वीर ट्वीट की जिसमें एक जगह पर जंग खाती हुई ढेरों एंबुलेंस खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर को ट्वीट करते हुए दिग्विजय ने यूपी सरकार को घेरते हुए लिखा, ”ये उत्तर प्रदेश की हालत क्या कर दी योगी जी ने, अखिलेश यादव जी द्वारा चलवाई गई 108, 102 एंबुलेंस खड़ी जंग खा रही हैं और जनता अपने बीमार परिजनों को ठेलों पर अस्पताल ले जा रही है।” इसके साथ ही उन्होंने हिंदी में हैशटैग लिखा, ”#वाह_योगी_जी_वाह #बेशरमी_की_भी_हद_होती_है”। दिग्विजय सिंह के द्वारा यूपी की बताई जा रही तस्वीर का यूजर्स ने पोस्टमॉर्टम कर दिया और उसे फेक करार दे दिया। दरअसल तस्वीर को जूम करने पर एंबुलेंस पर अंग्रेजी में आंध्र प्रदेश लिखा दिखाई देता है और छत वाले हिस्से में तेलुगू में कुछ लिखा हुआ दिखाई देता है। फोटो फेक निकलने पर यूजर्स की ढेरों प्रतिक्रियाएं आने लगीं।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1047285885174083584
कुछ ने कांग्रेस नेता की क्लास लगाई तो कुछ ने चुटकी ली। श्रुति नाम की यूजर ने लिखा, ”हाहाहा… मुझे लगता है कि दिग्विजय सिंह जी को उम्र की वजह से आंखों से दिखना थोड़ा कम हो गया है, इसीलिए वो पढ़ भी नहीं पाए कि ये फोटो यूपी की नहीं है।” एक यूजर ने लिखा, ”दिग्गी चाचा के पास चश्मा खरीदने का पैसा नहीं है, कांग्रेस का जो लूटपाट कम हो गया इन 4 सालों में।” शैलेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा, ”फेक न्यूज फैलाना अपराध है चाचा, आप अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं… इन गाड़ियों पर आंध्र प्रदेश सरकार लिखा है… थोड़ा जूम करके देख लेते!”
अशोक कपूर नाम के यूजर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस के हैंडल को टैग करके शिकायत की, ”इस झूठी पिक्चर को पोस्ट करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए। यह आंध्रप्रदेश की तस्वीर है। पहले भी यह आदमी बनारस के पुल में दरार की झूठी तस्वीर पोस्ट कर चुका है।” विवेक अग्निहोत्री नाम के यूजर ने लिखा, ”चाचा कुछ भी कहो अब पोल खुल गई है, माफी मांग ही लो।”
hahahha… i think digvijay singh ji ko umar ki wajah se aakho se dikhna thoda kam hogya hai, isliye wo padh bhi nahi paye ki ye photo UP ki nahi hai.
— Shruti (@shruttitandon) October 3, 2018
Diggi chacha ke pass chashma kharid ne ka paisa nei hain, congress ka loot pat jo kam hogya in 4 saalo main.
— Bharat Mata Ki Jai (@InvalidAtma) October 3, 2018
Fake news spreading is crime uncle .. आप अपने अस्तित्व की रक्षा के लिए कुछ भी पोस्ट कर देते हैं …इन गाड़ियों पर government of Andhra Pradesh लिखा है … थोड़ा ज़ूम करके देख लेते !! @myogiadityanath @BJP4India @BJP4MP @INCMP @nisheethsharan @Pradeep_Mahaur
— shailendra sharma (@shailendraBJPMP) October 3, 2018
@myogiadityanath जी @CMOfficeUP @dgpup @Uppolice इस झूठी पिक्चर को पोस्ट करने वाले के खिलाफ़ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए.
यह आंध्रप्रदेश की तस्वीर है. पहले भी यह आदमी बनारस के पुल में दरार की झूठी तस्वीर पोस्ट कर चुका है— Ashok Kapoor (@kapoorashok25) October 3, 2018
चाचा कुछ भी कहो अब पोल खुल गई है, माफी मांग ही लो।@ShivrajKeSipahi @paritosh2608 pic.twitter.com/x51tHuvKAM
— vivek agnihotri (@VivekAgni1) October 3, 2018