दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (CBI) ने 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया था। सिसोदिया ने एजेंसी से 1 हफ्ते का समय देने की मांग की है, उन्होंने मोहलत मांगते हुए कहा कि उन्हें बजट के लिए समय चाहिए। \CBI ने सिसोदिया की इस मांग को स्वीकार कर लिया लेकिन कांग्रेस नेता अलका लांबा ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है।
मनीष सिसोदिया ने मांगी मोहलत
मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मैंने हमेशा सीबीआई को सहयोग किया है, लेकिन दिल्ली के लिए यह एक महत्वपूर्ण समय है क्योंकि हमें बजट तैयार करना है और फरवरी के अंत तक इसे केंद्र सरकार को भेजना है। मुझे पता था कि वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे इसलिए मैंने सीबीआई से बजट को अंतिम रूप देने के लिए समय देने को कहा है। इस पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने तंज कसा है।
अलका लांबा ने कसा तंज
अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा है कि AAP के कट्टर भ्रष्ट, ठगों, बेईमानों का एक मंत्री पिछले 9 महीनों से तिहाड़ जेल में मालिश करवा रहा है, अब लगता है दूसरा भी लगभग तैयार ही है। शिक्षा के पीछे शराब का धंधा कर रहे थे, काले धन को सफ़ेद कर रहे थे। सोशल मीडिया पर और भी लोग मनीष सिसोदिया को लेकर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
@ShineHamesha यूजर ने लिखा कि कवि ये कहना चाहता है कि CBI के पास अब पुख्ता सबूत हैं, कभी भी गिरफ्तार कर सकती है। @rightbanda यूजर ने लिखा कि हमेशा पकड़कर जेल मे डाले जाने का खौफ किसी शरीफ को होता है क्या? एक यूजर ने लिखा कि जब आपने कुछ किया ही नहीं तो गिरफ्तार होने का डर क्यों? @BgChalageri यूजर ने लिखा कि ये तो पिछले साल गिरफ्तार होने के लिए तैयार बैठे हैं, मुझे समझ नहीं आता कि एजेंसियां गिरफ्तार क्यों नहीं करती हैं?
@GAB86094157 यूजर ने लिखा कि कोई बात नहीं आप CBI के सामने पेश हो जाओ, बजट का काम करने के लिए बहुत लोग हैं सरजी के पास। एक यूजर ने लिखा कि देखो ऐसा है, बीजेपी वाले अब कैसे भी मनीष सिसोदिया को फंसाना चाहते हैं, इसलिए वो अपनी काम पूरा करके जाना चाहते हैं जिससे अगर गिरफ्तार हो भी जायें तो दिल्ली वालों का नुकसान ना होने पाए।