मंगलवार को गुजरात में हुए राज्यसभा चुनावों के परिणाम पर कांग्रेस के पीर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने न्यूज़ चैनलों पर निशाना साधा है। अजय माकन ने अंग्रेजी न्यूज चैनल की एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए समाचार चैनलों को शर्म करने की बात कही है। अजय माकन ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि न्यूज़ चैनल भी ग़ज़ब हैं, सुबह अहमद भाई के हार की भविष्यवाणी कर रहे थे। अब जीतता देख चिल्ला रहे हैं कि “पटेल की जीत में भी कांग्रेस की हार”। शर्म करो। अजय माकन का ट्वीट उस वक्त आया जब राज्यसभा चुनावों की गिनती शुरू होने ही वाली थी। अजय माकन के इस ट्वीट पर लोगों ने भी उनसे सहमति जताई। ऐसे लोगों ने बी समाचार चैनलों पर हमला करते हुए लिखा कि ये सब अमित शाह से डरे हुए हैं और बीजेपी के हाथों बिके हुए हैं।
न्यूज़ चैनल भी ग़ज़ब हैं
सुबह अहमद भाई के हार की भविष्यवाणी कर रहे!
अब जीतता देख,चिल्ला रहे
“पटेल की जीत में भी कॉंग्रेस की हार”शर्म करो! pic.twitter.com/QHy0Ef8yZz
— Ajay Maken (@ajaymaken) August 8, 2017



आपको बता दें कि गुजरात में 3 सीटों पर राज्यसभा चुनावों के लिए मंगलवार (आठ अगस्त) को मतदान हो चुका है। कुछ देर में नतीजे आएंगे। दो कांग्रेसी विधायकों ने मीडिया से कहा है कि उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी, बीजेपी नेता बलवंत सिंह राजपूत और कांग्रेस नेता अहमद पटेल चुनावी मैदान में हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल लगातार पांचवी बार राज्य सभा चुनाव में उम्मीदवार हैं ।

