अधीर रंजन चौधरी के बयान पर संसद में जोरदार हंगामा हुआ। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में तीखी प्रतिक्रिया देते हुए माफी की मांग की। हालांकि विवाद अधिक बढ़ने पर अधीर रंजन चौधरी ने अपने बयान पर माफी मांग ली है लेकिन अब स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप लगा दिया है।
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि “स्मृति ईरानी राष्ट्रपति के नाम के आगे माननीय राष्ट्रपति या मैडम के बिना बार-बार ‘द्रौपदी मुर्मू’ चिल्ला रही थीं। यह स्पष्ट रूप से माननीय राष्ट्रपति के पद का अपमान करने के समान है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि स्मृति ईरानी जिस तरह से माननीय राष्ट्रपति को संबोधित कर रही थीं उसे सदन की कार्यवाही से बाहर किया जाए।”
इस चिट्ठी में अधीर रंजन चौधरी ने यह भी लिखा है कि ‘स्मृति ईरानी ने सोनिया गांधी के साथ बहुत अनुचित व्यवहार किया और अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। सोनिया गांधी को मौखिक हमले और शारीरिक धमकी का शिकार होना पड़ा। सत्ताधारी दल ने सदन में उनके लिए शत्रुतापूर्ण माहौल बना दिया।’ लो.स. अध्यक्ष ओम बिरला से अनुरोध करते हुए उन्होंने लिखा कि ‘चूंकि सोनिया गांधी का इस विवाद से कोई लेना-देना नहीं था, इसलिए उनके नाम का उल्लेख करने वाले पूरे प्रकरण को भी हटा दिया जाए।’
अधीर रंजन चौधरी के बयान पर क्या बोले लोग?
त्रिलोक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘राष्ट्रपत्नी तो नहीं बोल रही थीं ना श्री मान?’ नवीन शर्मा नाम एक यूजर ने लिखा कि ‘ये यशस्वी प्रधानमंत्री बोलना तो कभी नहीं भूलते।’ प्रभू सोनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सारी लड़ाई आपकी जीभ को लेकर है, जो बार-बार फिसल जाती है।’
इंद्रजीत ठाकुर नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अधीर रंजन आपको पता होना चाहिए कि एक बार जब शब्द निकल जाता है तो वह कभी वापस नहीं आता। यदि आप अपनी जीभ पर नियंत्रण नहीं रखते हैं तो आप संसद में क्यों बोलते हैं। माननीय राष्ट्रपति के बारे में आपने जो कहा है, उसे कोई भी स्वीकार नहीं करेगा।’
बता दें कि अधीर रंजन चौधरी ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहा था जिसके बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अधीर रंजन चौधरी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी की मांग की। हालांकि कांग्रेस नेता चौधरी ने माफी तो मांग ली लेकिन अब स्मृति ईरानी पर राष्ट्रपति का अपमान करने का आरोप दिया है।