राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) द्वारा जातिवाद को लेकर एक बयान दिया गया। जिसके बाद से इस विषय पर कई तरह की चर्चा होने लगी। दरअसल, मीडिया में पहले खबर आई कि मोहन भागवत ने जातिवाद पर कहा कि भगवान के लिए सभी लोग एक समान है। उनमें कोई जाति या वर्ण नहीं है लेकिन पंडितों ने अलग-अलग श्रेणी बनाई जो कि गलत था। कुछ देर बाद ही इस बयान को गलत बताते हुए कहा गया कि पंडित का मतलब किसी जाति से नहीं बल्कि विद्वानों से है। मोहन भागवत इस बयान पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन (Congress leader Acharya Pramod Krishnan) ने तंज कसा है।

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने किया ऐसा ट्ववीट

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तंज कसते हुए लिखा,”पंडितों को गाली देने की प्रतियोगितामें “भागवत” सबसे आगे निकल गये।” आचार्य प्रमोद द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी बातों का समर्थन किया है वहीं कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@SinghPramod2784 नाम के एक यूजर ने पूछा,”क्या आपने वीडियो देखा आचार्य जी?” @Anchor_Yogesh नाम के एक यूजर ने लिखा- भागवत साहेब को ये कौन बताए कि आज वो जिस छत के नीचे रह रहे हैं उसे ब्राम्हण ने ही बनाया है। जिस वृक्ष का फल खा रहे हैं उसे ब्राम्हण ने ही लगाया है, संघ की स्थापना पंडितो (ब्राह्मणों) ने की, किसी भगवान ने नहीं की। @surindar1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- भड़काओ मत ब्राह्मणों को गाली नहीं दी है।
सत्य ही कहा है जो अंग्रेजों के समय में कुछ लोगों के बारे में जानकारी दी है।

@ashuvaani नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि पहले कान चेक करिए, कौवे के पीछे मत भागिये। @Cplodhi1 नाम के एक यूजर ने लिखा- यह गाली नहीं है। समाज का यथार्थ सत्य है। प्राचीन इतिहास की स्टडी करो सारे भ्रम दूर हो जायेंगे। @KishanT12562265 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया,”आपकी कांग्रेस तो पूरे हिंदू समाज को गाली देती है। @chandan_lodhi नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कांग्रेस पीछे हो गई क्या पूरा सुनने की आदत जो नहीं है? जब पूरा भाषण सुन नहीं सकते तो थोड़ा समझ कैसे लेते हैं। अब तो नहीं बोलेंगे की आरएसएस और भाजपा पंडितों की पार्टी है।

जानकारी के लिए बता दें कि मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा है कि जाति-व्यवस्था पंडितों (ब्राह्मणों) ने बनाई है। यह कहकर RSS प्रमुख श्री भागवत ने धर्म की आड़ में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को गाली देने वाले तथाकथित धर्म के ठेकेदारों और ढोंगियों की कलई खोल दी है। कम से कम अब तो रामचरित मानस से आपत्तिजनक टिप्पणी हटाने के लिए आगे आएं।