तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव बिहार पहुंचे थे। इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। जिसमें एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे केसीआर नीतीश कुमार को बार-बार बैठने के लिए कह रहे थे लेकिन वह कहने लगे कि अरे बैठिए, अरे चलिए। इसी वायरल वीडियो पर चुटकी लेते हुए कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने लिखा कि ऐसे मोदी को हरा पाएंगे।
आचार्य प्रमोद ने यूं ली चुटकी
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने इस वीडियो का जिक्र कर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखना बुरा नहीं लेकिन आज पटना में नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस देख कर तो लगता है कि इस तरह की हरकतों से मोदी को हराना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। आचार्य प्रमोद द्वारा किए गए इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी कई तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन
आयुष नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि आपके मुंह में घी शक्कर लेकिन कांग्रेस के भी बीजेपी को हराने में सक्षम नहीं है। अनुभव सिंह लिखते हैं – वैसे भी मोदी को हराना मुमकिन ही नहीं है। विनीत भारद्वाज नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘ इस हिसाब से तो आप लोग 2029 की तैयारी करो।’ अनुज दुबे नाम के ट्विटर यूजर ने पूछा कि कभी-कभी आपको क्या हो जाता है, सच बोलने लग जाते हो।
ज्ञानेंद्र मौर्य नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि वैसे भी अभी मोदी जी और बीजेपी को 2047 तक हरा पाना मुमकिन ही नहीं है, नामुमकिन है आचार्य जी। श्रवण कुमार नाम के यूजर ने लिखा, ‘बाबा आप समझदार होते जा रहे हैं।’ संदीप शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा कि मोदी को हराना मतलब देश को झुकाना और हम देश को नहीं झुकने देंगे। प्रकाश नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – मोदी को हराने की मशक्कत करने के बजाय पार्टी को मजबूत करिए। एक अखिल भारतीय स्तर की पार्टी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों की वैशाखी तलाशती रहती है।
केसीआर और नीतीश कुमार एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान केसीआर से पत्रकारों ने पूछा कि विपक्षी दल एकता से पीएम का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल को सुनते ही किसी और के साथ बैठे नितीश कुमार उठ खड़े हुए और केसीआर से कहने लगे कि चलिए। इनके चक्कर में क्यों पड़ रहे हैं। जिसके बाद केसीआर उठने के बजाय नीतीश कुमार का हाथ और कभी कुर्ता पकड़ते हुए कहने लगे कि अरे आप बैठिए न।