राजस्थान में विधासनभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। तमाम नेता अब चुनावी मोड में दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह हवाई जहाज में बैठकर फाइल पढ़ते नजर आ रहे हैं। अशोक गहलोत की इस तस्वीर पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तंज कसा है।

अशोक गहलोत के ट्वीट पर आचार्य प्रमोद का तंज!

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह हवाई जहाज में बैठकर फाइल पढ़ते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा, “अध्ययन, लेखन, मनन, 2030 का मिशन।” इस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट किया, “भ्रष्टाचार, बलात्कार, लूट खसोट और खनन, नासिर-जुनैद की हत्या, लाल डायरी और गमन।”

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

अमृता त्रिपाठी ने लिखा, ‘आपस मे लड़ लड़ कर समाप्त कर लो एक दूसरे को , भष्म हो जाओ।’ अरविंद नाम के यूजर ने लिखा, ‘आचार्य जी आपको क्या हो गया है। यह सब लिखना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आ सकता है। आपकी तपस्या में पहले से ही कमी रही हुई है, अब आप माइनस मार्किंग भी करवा रहे हो अपनी। अशोक जी अत्यंत ताकतवर नेता हैं। उनकी तस्वीर पर ऐसी बातें लिखना खतरे से खाली नहीं है।’

@ChandanSharmaG ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आचार्य जी अब कुछ बिना सोचे समझे चुपचाप भाजपा में आ जाइए और यहीं पर अपना बाकी का समय गुजारिए क्योंकि कांग्रेस में कुछ नहीं रखा है, मैं मानता हूं कि आपके विचार अच्छे होते हैं, मैंने देखा है जहां धर्म का बात आता था आप वहां धर्म के लिए बोलते थे।’ @SHUBHAM963642 ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘आचार्य जी आप गहलोत साहब को 2030 कि तैयारी करने में बांधा क्यों डाल रहे हो। वो राजनीति के जादूगर हैं, उन्हें पता है 2024 में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो रहा राजस्थान में, इसलिए वो अभी से 2030 की तैयारी कर रहे हैं।’

बता दें कि अशोक गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में एक लाल डायरी का जिक्र किया था और दावा किया कि इसमें सीएम गहलोत के कई राज छिपे हैं। इसको लेकर राजस्थान में राजनीति तेज हो गई थी। राजेंद्र गुढ़ा से मंत्रालय वापस ले लिया गया था। इस पर सीएम गहलोत ने कहा था कि यह सब कपोल-कल्पित है। न ऐसी कोई डायरी है और न ही गुढ़ा के आरोप सही हैं। वो तो ब्लैकमेल करने के लिए ‘डायरी ड्रामा’ कर रहे हैं।