दिल्ली में श्रद्धा (Sharddha Murder Case) नाम की लड़की की हत्या की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है। महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) की रहने वाली श्रद्धा की हत्या का आरोप उसके ही बॉयफ्रेंड और लिव-इन- पार्टर आफताब पर लगा है। दोनों की दोस्ती एक डेटिंग एप (Dating App) से शुरू हुई थी। मुंबई (Mumbai) से दोनों दिल्ली आये। कुछ दिन अनबन हुई और आफताब (Aftab Amin Poonawalla) ने श्रद्धा की हत्या कर उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फेंक दिए। इस घटना के बाद लोग आफताब को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं, कांग्रेस (Congress) ने भी इस पर ट्वीट किया है।

Congress ने की कड़ी संजा की मांग

कांग्रेस के आधिकरिक ट्विटर हैंडल (Congress Official Twitter Handle) से ट्वीट कर लिखा गया, “कुछ वारदातें स्तब्ध कर देती हैं। श्रद्धा की हत्या दरिंदगी की हद के पार है। यह सोचने को मजबूर करती है कि आखिर कैसे कोई व्यक्ति इतनी क्रूरता को अंजाम दे सकता है? आफताब पूनावाला (Aftab Amin Poonawalla) जैसे राक्षस को ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि देश की बेटियों के खिलाफ अपराध करने वालों की रूह कांप जाए।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@Ashiq_Ali__ यूजर ने लिखा कि जब केस ठंडा पड़ जाता है तो सरकारों को भी दया आ जाती है तो सख्त सजा कैसे मिले? ऐसे केस का निपटारा कोर्ट-कोर्ट ना खेलकर, फास्ट ट्रैक कोर्ट को अधिक से अधिक 3 माह में फैसला देना चाहिए। @skm337 यूजर ने लिखा कि ये ये लिव इन रिलेशन का अंजाम है। विदेशी संस्कृति के पीछे अंधी दौड़ लगाने वाले युवा वर्ग को ये बात समझनी चाहिए।

@onlymohitjain यूजर ने लिखा कि जिस देश में राजीव जी के हत्यारों को छोड़ दिया जाता है, उस देश का क्या होगा? यहां न्याय की परिभाषा बदलती रहती है। @suryaraobomidi यूजर ने लिखा कि ऐसे मत बोलो भई, कांग्रेस के वोट कट जायेंगे। देर आए दुरुस्त आए। इस तरह की घटना की निंदा के लिए कांग्रेस धन्यवाद की पात्र है। @kapilrana1966 यूजर ने लिखा कि ऐसी मतलब कैसी सज़ा? सीधा बोलो फांसी दी जाए और वो भी जल्द से जल्द।

जानकारी के अनुसार, श्रद्धा की हत्या (Sharddha Murder Case) का आरोपी आफताब ने पुलिस को बताया कि श्रद्धा शादी करने का दबाव बना रही थी। इससे परेशान होकर उसने 18 मई को श्रद्धा का गला घोंटकर मार दिया, उसके शव के 35 टुकड़े कर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। काफी समय तक जब श्रद्धा के परिजनों को उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली तो उन्हें शक हुआ। पुलिस की मदद ली तो इस घटना का खुलासा हुआ।