राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार अपने आखिरी दौर पर है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राजनीति के तमाम रंग देखने को मिले। अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी मंच पर ही बैठकर रोते ही दिखाई दे रहे हैं। यहां जनसभा को संबोधित करने के लिए सचिन पायलट पहुंचे हुए थे।
भरतपुर जिले बयाना सीट से कांग्रेस ने अमर सिंह जाटव को उम्मीदवार बनाया है। सचिन पायलट, कांग्रेस प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के पक्ष में वोट देने की अपील करने व चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। इसी जनसभा में अमर सिंह जाटव मंच पर भाषण देते वक्त भावुक हो गए। कुछ देर बाद वह फफककर रो पड़े।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक एवं मौजूदा प्रत्याशी अमर सिंह जाटव के खिलाफ जनता में काफी नाराजगी है, ऐसे में उन्हें डर सटा रहा है कि कहीं वह चुनाव हार ना जाएं। कहा जा रहा है कि लोग इसलिए भी नाराज है क्योंकि सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं गया था। ऐसे में सचिन पायलट यहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए पहुंचे थे।
सचिन पायलट के सामने सभा को संबोधित करते हुए अमर सिंह जाटव रोने लग गए, वह माइक छोड़ मंच पर बैठे गए और नेताओं के बीच बैठकर रोने लगे। वहां मौजूद अन्य नेता उन्हें शांत करने की कोशिश करने लगे। अब उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
जोधपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘दो साल पहले जोधपुर में सड़कों पर नंगी तलवारें लहराते और दंगाई गतिविधियों को देखा गया था। अगर ये दंगाई उत्तर प्रदेश में होते तो मेरा बुलडोजर उन्हें ठीक कर देता, लेकिन राजस्थान सरकार चुप रही।’ योगी आदित्यनाथ के इस भाषण की खूब चर्चा हुई।