राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं। इस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। समर्थक, पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लगातार उनकी तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर कर अलग अलग कैप्शन देते हैं। सोशल मीडिया पर अब राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर कर कांग्रेस की तरफ ट्वीट किया गया है। जिस पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस ने किया ट्वीट

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी की तस्वीर शेयर कर कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि ये निगाहें कहानी कहती हैं हिंद की, अब मेरे देश को और नहीं बिखरने दूंगा। @ChandelHoney1 यूजर ने लिखा कि मैं भाजपा समर्थक हूं पर आपकी भारत जोड़ो यात्रा का समर्थन करता हूं कहीं ना कहीं तो कोई नफरत खत्म होगी। मगर ये भी सत्य है कि आप बस राजनीति से प्रेरित हो और उससे भी बड़ा सत्य आपका कुछ नहीं होगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

पंकज त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि टुकड़े गैंग का समर्थन करने वाले भी अब सत्ता पाने की ललक में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, मोदी है तो मुमकिन है। हरीश चंद झा नाम के यूजर ने लिखा कि जो देश को बिखरना था बहुत पहले बिखर गया। अब किसी को चाहने से भी नहीं बिखरेगा? राजनीतिक पार्टी सिर्फ ड्रामाबाजी छोड़ दें। सभी देशवासी एक है। सुशील गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि तुम्हारे पास कुछ बचेगा तभी तो समेटोगे। इस बार ऐसा ना हो कि तुम लोग तीसरे नम्बर पर पहुंच जाओ।

@Ravi_spo यूजर ने लिखा कि भारत जब भी टूटा, आपके कांग्रेस के राज में ही टूटा। बाकी जिस की भी सरकार बनी, तब जुड़ा ही रहा, टूटा कभी नहीं। @krbabul7 यूजर ने लिखा कि ये भी अच्छी जुमलेबाजी है, पहले देश के टुकड़े करो, फिर जो जुड़ा है उसे ही जोड़ो, हिम्मत है तो (pok) और चीन के कब्जे वाली जमीन वापस लो। भानु प्रताप नाम के यूजर ने लिखा कि ये निगाहें राजस्थान और झारखंड के असहाय हिंदुओं की ओर भी काश देख पाती, जो जहां आए दिन हत्या बलात्कार हो रहे हैं।

बता दें कि राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल है। इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी कभी बच्चों के साथ खेलते नजर आये तो कभी दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। यात्रा के दौरान ही राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किये, वरिष्ठ नेताओं से बातचीत, मुलाकात, मुद्दों पर चर्चा करते भी वायनाड सांसद नजर आ चुके हैं। उनकी यह भारत जोड़ो यात्रा कश्मीर में खत्म होगी।