शिवसेना की आंतरिक कलह लगातार बढ़ती जा रही है। उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद से हट गये, पार्टी दो धड़ो में बंट गई और अब शिवसेना पार्टी के नेतृत्व को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है। इसी बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायकों/ सांसदों पर तीखा हमला बोला है।

संजय राउत ने कहा कि ‘असली नकली का मामला ही नहीं है। ये शिवसेना बालासाहेब ठाकरे जी की है। ये नकली लोग, हमसे टूटे और फूटे हुए लोग यह भी कह सकते हैं कि हमने ही शिवसेना में बालासाहेब ठाकरे जी को भी लाया था। ये कुछ भी कह सकते हैं। ये यह भी कहते हैं कि उद्धव ठाकरे को हमने ही शिवसेना प्रमुख बनाया था।

दुनिया में सबसे आसान काम अपने को धोखा देना: संजय राउत

संजय राउत ने आगे कहा कि ‘हम उनकी मानसिक अवस्था को समझ सकते हैं। कानून-नियम हमारे साथ है। हमें विश्वास है कि सुप्रीम कोर्ट से हमें न्याय मिलेगा। हमारे देश की न्याय व्यवस्था अभी जिंदा है, सुप्रीम कोर्ट यह साबित करके दिखाएगा। बीजेपी के साथ हमने गठबंधन नहीं तोडा था। इस पर ये बात नहीं करते। 2019 में भी हमने साथ नहीं छोड़ा बल्कि उन लोगों ने शिवसेना को छोड़ा है।’ संजय राउत ने ट्विटर पर उद्धव ठाकरे के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि ‘संसार में सबसे आसान काम, अपने को धोखा देना हैं!’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

संजीत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आप खुद पवार साहब से मिलकर शिवसेना का बंटाधार कर दिए, धोखेबाज तो आप हैं। ये बात उद्धव जी क्यों नही समझ रहे हैं?’ पद्मजा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘बिलकुल सही है, तभी तो आसानी से आपने महाराष्ट्र राज्य पर कब्जा कर दिया।’ अभिजीत मजूमदार ने लिखा कि ‘सत्ता के लिए अपने शत्रु से मिल जाना और भी आसान काम है।’

रंजन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर कुर्सी की लालच में बीजेपी को धोखा ना दिया होता तो आज सत्ता के साथ-साथ पार्टी से भी हाथ ना धोना पड़ता।’ राज सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘तुमने तो कांग्रेस प्रेम में हिंदुत्व को धोखा दे दिया। बाला साहब को कुर्सी के लिए धोखा दिया, तुम किस मुंह से बात करते हो धोखे की?’

बता दें कि संजय राउत भाजपा पर शिवसेना को तोड़ने की साजिश के भी आरोप लगाए है। संजय राउत ने यह भी कहा है कि ऐसे समय पर पार्टी के संसदीय दल को तोड़ने की कोशिश कर रहे है, जब राज्य के कुछ हिस्से बाढ़ का सामना कर रहे हैं। संजय राउत ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की बात कही है।