सोशल मीडिया पर कभी – कभी ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक सकते हैं। एक ऐसा ही वीडियो बिहार के पटना स्टेशन से वायरल हो रहा है। जिसको देखकर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।दरअसल, पटना स्टेशन के टिकट काउंटर पर एक ऐसी चीज़ लिखी थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

टिकट काउंटर पर लिखी गई है ऐसी बात

स्टेशन के टिकट काउंटर पर हम क्लोज या ओपन का साइन बोर्ड देखते हैं लेकिन पटना स्टेशन पर कुछ अलग ही देखने को मिला। यहां के टिकट काउंटर के साइन बोर्ड पर लिखा हुआ था, ‘बाथरूम से आ रहे हैं।’ इस वीडियो को एक टि्वटर हैंडल से 29 अगस्त को ही शेयर किया गया था लेकिन यह अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया देते हुए मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

@4mlvodka नाम के ट्विटर हैंडल से हंसने वाली दो इमोजी के साथ इस वीडियो को शेयर कर किया गया। उसके साथ लिखा गया कि पटना जंक्शन। अंकित जैन नाम के एक यूजर ने लिखा कि इतनी ईमानदारी नहीं दिखानी चाहिए थी। रोहित मिश्रा लिखते हैं – इससे बढ़िया और क्या लिख सकते थे। रवि सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसे लोगों के खिलाफ रेलवे को एक्शन लेने की जरूरत है। राजेंद्र शुक्ला नाम के ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया, ‘जनता के काम से बचने के लिए मंत्री ऐसा ही करते हैं, लगता है उन्हीं लोगों से प्रेरित हुई है।’

आकाश वर्मा नाम के यूजर ने कमेंट किया कि गजब के ईमानदार व्यक्ति हैं, सरकार को इन्हें पुरस्कार देना चाहिए। विकास नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – तभी निजीकरण किया जाएगा। एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया कि भाई बिहार है, यहां इस तरह की हरकतें हो ना तो आम बात है। मनवीर नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया, ‘कितने तेजस्वी लोग हैं भाई।’ प्रकाश गुप्ता नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि ईमानदारी की भी सीमा होती है।

अभय वर्मा नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि भाई इसीलिए तो बिहार लव है। एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया – कितना ईमानदार बंदा है, मतलब कोई सवाल भी नहीं कर सकता कि तुम कहां थे। क्योंकि जवाब तो भाई साहब ने काउंटर पर ही लिख दिया है। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस ईमानदारी के लिए तो इस आदमी को रेलवे से मेडल मिलना चाहिए। निशांत नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि यही तो खास बात है बिहारियों में, हम लोग शर्माते नहीं हैं।