कॉमेडियन और ब्लॉगर यश राठी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यश राठी भगवान राम पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये हैं। वहीं, हिन्दू संगठनों ने इस वीडियो पर आपत्ति जताते हुए यश राठी के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यश राठी का वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में एक कार्यक्रम के दौरान यश राठी स्टैंडअप कॉमेडी कर रहे हैं। इस वीडियो में यश राठी कह रहे हैं,’जीसस ने जब पहली बार पानी में चलने की कोशिश की थी, तब वह डूब गए थे। उनके दोस्त ने उन्हें बाहर निकाला और कहा कि इतना ओवर कॉन्फिडेंस। अगर चलना नहीं आता तो तैरना तो सीखते। तब जीसस कहते हैं कि एक छोटी से गलती हो गई है। मैं चप्पल के ऊपर राम लिखना भूल गया।’
वायरल वीडियो पर भड़के लोग
@ShubhamShuklaMP नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’श्रीराम पर अभद्र टिप्पणी करता कॉमेडियन यश राठी, और ठहाके मारती भीड़। भीड़ में हिंदू भी कई रहे होंगे। बेहद शर्मनाक है ये, ऐसे लोग कंटेट के नाम पर सिर्फ वैमनस्यता परोस रहे हैं।’ @IAbhay_Pratap नाम के एक यूजर ने लिखते हैं- भद्दी कॉमेडी के नाम पर प्रभु श्रीराम का मजाक बनाने वाला ये व्यक्ति 16 अप्रैल को नोएडा आ रहा है। क्या नोएडा के हिंदू ऐसा होने देंगे?
@AkkhaPandit नाम के एक यूजर ने कहा कि प्रभु राम का अपमान बर्दाश्त नहीं। आखिर हमारी धार्मिक भावनाओं का अपमान कब तक? अभी तक बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ही आए दिन हिंदुओं की भावनाओं का अपमान करती थी, अब चिंदी यूट्यूबर भी करने लगे।
@ashu_nauty नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि यश राठी मामले पर मेरी एक राय ये है कि उसने श्रीराम का अपमान नहीं किया है बल्कि वो जीजस को भी श्रीराम की शरण में आने की बात कर रहा है। @SinghOfMaha नाम के एक यूजर ने पूछा,’हिंदू होकर ये काम?’ @Adhi14Adhikari नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि इस पर NSA लगना चाहिए देव भूमि में भगवान का अपमान कैसे हो सकता है?
यश राठी पर हुई एफआईआर
भगवान राम का अपमान करने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। शिकायत पर पुलिस ने यश राठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के लिए बता दें कि शिकायतकर्ता भैरव वाहिनी के अध्यक्ष सागर जायसवाल ने पुलिस को बताया कि बीते आठ अप्रैल को नंदा की चौकी स्थित शीला फार्म में यूथ फार यू कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस दौरान ही यश राठी पर राम का अपमान करने का आरोप लगा।