मशहूर स्टैंडअप आर्टिस्ट और कॉमेडियन तन्मय भट्ट के एक ट्वीट से कोई भी चौंक सकता है। दरअसल शुक्रवार को तन्मय भट्ट ने ट्वीट कर लिखा कि कमल हासन को और मारो। अपने इस ट्वीट में तन्मय भट्ट ने एक वीडियो भी पोस्ट किया। इस वीडियो में संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ देने की बात कही जा रही है। इस वीडियो के साथ तन्मय भट्ट ने कमल हासन को और मारो लिख कर दक्षिणपंथियों पर तंज़ मारने की कोशिश की है। दरअसल पिछले दिनों कमल हासन को उनके एक बयान के लिए जमकर ट्रोल किया गया था। कमल हासन ने एक इंटरव्यू में तब कहा था कि इस देश में हिंदू आतंकवाद से इनकार नहीं किया जा सकता है। कमल हासन के इस बयान के बाद बीजेपी की तरफ से भी कमल हासन को काफी भला-बुरा कहा गया था। सोशल मीडिया पर भी एस सुपरस्टार को ट्रोल करते हुए अपमानजनक बातें कही गई थीं।
Kamal Hassan ko aur maro https://t.co/dA8zCwyr97
— Tanmay Bhat (@thetanmay) November 17, 2017
तन्मय भट्ट ने जो वीडियो शेयर किया है वो टाइम्स नाउ का एक क्लिप है। इस क्लिप में यूपी के मेरठ में एक अभिषेक सोम नाम का एक राजपूत नेता पद्मावती के निर्देशक संजय लीला भंसाली का सिर कलम करने वाले को 5 करोड़ रुपए इनाम में देने का ऐलान कर रहा है। आपको बता दें कि पद्मावती फिल्म को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। इस विवाद में राजपूत समाज के कुछ समूहों के साथ ही राजनेता भी शामिल हो गए हैं। गुरुवार को बीजेपी की केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट कर कहा कि फिल्म के विवाद के लिए दीपिका पादुकोण की जगह भंसाली जिम्मेदार हैं।
Padmavati row: Now, Abhishek Som, Thakur leader, announces Rs 5 crore bounty for killing actress @deepikapadukone #DeepikaThreatened pic.twitter.com/Bl0O0R4ubr
— TIMES NOW (@TimesNow) November 16, 2017
आपको बता दें कि राजपूत करणी सेना ने फिल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रहीं दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी दी थी। इसी धमकी के मीडिया में आने के बाद उमा भारती ने दीपिका का बचाव करते हुए भंसाली को दोषी ठहराया था।