पिछले दिनों से लगातार चर्चा में रहने वाले स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अंतरिम जमानत पर हैं। मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप था। यह आरोप उनपर मध्य प्रदेश के इंदौर में लगाया गया था। जमानत पर बाहर आने के बाद मुनव्वर फारूकी ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत की चुटकी ली है।

कंगना रनौत पर तंज कसते हुए मुनव्वर फारूकी ने एक ट्वीट किया है। यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में फारूकी ने कंगना रनौत के बारे में लिखा कि उनके ट्वीट्स पढ़कर ऐसा लग रहा है कि मैं फिर से न्यायिक हिरासत में चला जाऊं। कंगना पर चुटकी लेने वाला मुनव्वर फारूकी का यह ट्वीट 8 हजार से ज्यादा बार रिट्वीट किया गया है। वहीं इसपर हजारों की संख्या में कमेंट्स आ चुके हैं। 70 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

मुनव्वर फारूकी के इस ट्वीट पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स फारूकी को जमानत मिलने पर उन्हें बधाई दे रहे हैं तो कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। इस ट्वीट के आधार पर फारूकी को ट्रोल करने वाले लिख रहे हैं कि लगता है जेल में अच्छे से खातिरदारी नहीं हुई..वर्ना बाहर आते ही ऐसी बात नहीं करते।

कुछ अन्य यूजर्स ने लिखा कि शायद मुनव्वर फारूकी को जेल का खाना पसंद आ गया है..इसीलिए वह वापस जाने का मन बना रहे हैं। वहीं फारूकी के समर्थन में ट्वीट करने वाले लिख रहे हैं कि भाई इतना खुलकर मत बोले..इस देश में हम जैसों को अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है। कुल मिलाकर मुनव्वर फारूकी के इस ट्वीट पर हर तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। फिलहाल कंगना रनौत ने कॉमेडियन के इस ट्वीट पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

बता दें कि 1, जनवरी 2021 को मुनव्वर फारूकी और चार अन्य को एक भाजपा विधायक के बेटे की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि फारूकी ने नववर्ष के मौके पर इंदौर में हुए एक हास्य कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं तथा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।