प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है। कोई गैरकानूनी तरीके से दूसरे देश में घुस जाता है तो कोई अपनी जान हथेली पर लेकर अपने प्यार से मिलने पहुंच जाता है। लेकिन एक शख्स की प्रेमिका ने जब उसे छोड़ दिया तो उसने एक गुड़िया से शादी कर ली और फिर उसके बच्चे भी हुए। इस खबर को सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
कोलंबिया की राजधानी बगोटा के रहने वाले क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो को जब उनकी प्रेमिका ने छोड़ दिया तो वह बहुत परेशान लगे। खबरों की मानें तो वह डिप्रेशन में भी चले गए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने इससे उबरने का तरीका निकाला। क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो ने अपनी प्रेमिका जैसी दिखने वाली एक गुड़िया बनवाई। उसके साथ रीति रिवाज से शादी की और उसके बच्चे भी हैं।
खबरों की मानें तो क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो गुड़िया (जिसे वह अपनी गर्लफ्रेंड मानता है) के साथ रहता है। उसी से प्यार करता है। इतना ही नहीं, क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो ने तीन छोटे-छोटे और भी गुड़िया बना लिये है, जिन्हें वह अपनी औलाद मानते हैं। क्रिस्टियन का कहना है कि वह अपनी इस जिन्दगी से खुश है।
पहले तो इस शादी की चर्चा अधिक नहीं हुई लेकिन जब क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो ने तीसरे बच्चे के जन्म की जानकारी दी तो लोगों का ध्यान इस पर गया। अब तीसरे बच्चे के जन्म की खबर सुनकर हर कोई हैरानी जता रहा है। कुछ लोग जहां क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो की भावना का सम्मान कर रहे हैं तो कुछ इसका मजाक भी बना रहे हैं।
हालांकि क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो का कहना है कि लोगों को यह थोड़ा अजीब जरूर लग सकता है लेकिन नतालिया (प्रेमिका और गुड़िया का नाम) ही मेरी जीवनसाथी रहेगी। मैं उसके साथ बैठता हूं, बातें शेयर करता हूं। मैं उसके साथ खुश हूं और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। क्रिस्टियन मोंटेनेग्रो और नतालिया की शादी की खूब चर्चा हो रही है।