Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन खतरनाक और रोमांचक वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन हाल ही में सामने आए एक वीडियो लोगों को हिला कर रख दिया है। इस वीडियो में एक स्नेक कैचर कोबरा के साथ पोज दे रहा था, तभी अचानक नागराज पलटता है और उसके होठों पर डस लेता है। यह नजारा देखकर यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए।
तेजी से होठों पर वार करता दिखा सांप
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर snakesaverafsar नाम के यूजर ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि एक प्रोफेशनल स्नेक कैचर हाथ में कोबरा पकड़े हुए कैमरे के सामने पोज दे रहा है। वह शायद यह दिखाना चाहता था कि कैसे वह सांपों से बिना डरे उन्हें कंट्रोल कर सकता है। लेकिन तभी कोबरा पलटता है और तेजी से उसके होठों पर वार करता है।
खिलौना समझकर सांप से खेलने लगा बच्चा, अचानक नागराज ने फैलाया फन, फिर…, दिल दहला रहा Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि यह सब कुछ कुछ ही सेकंड में होता है और वहां मौजूद लोग तुरंत स्नेक कैचर की मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूजर्स ने स्नेक कैचर की बहादुरी की तारीफ की, वहीं कुछ लोगों ने चेतावनी दी कि ऐसे खतरनाक स्टंट बिना सेफ्टी गियर के नहीं करने चाहिए।
वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “रील्स के चक्कर में इस साल कितने ही स्नैप कैचर की रेल बन गई। जहरीले जीव खतरनाक होते हैं, उनसे सावधान रहना चाहिए। वो खेलने की वस्तु नहीं हैं।” दूसरे यूजर ने कहा, “कॉन्फिडेंस होना जरूरी है लेकिन औव्र कॉन्फिडेंस मत करो।” तीसरे यूजर ने कहा, “अपनी और जनता की सुरक्षा के लिए विषैले सांपों और क्रूर जानवरों के साथ खेलना बंद करें।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बहुत सही किया किंग कोबरा ने।”
बहरहाल, इस घटना ने यह साफ कर दिया कि सांपों के साथ काम करने वाले प्रोफेशनल्स के लिए भी खतरा हमेशा बना रहता है। यह वीडियो इस बात की भी याद दिलाता है कि जंगली जानवर और सांप चाहे कितने ही शांत क्यों न दिखें, वे पल भर में खतरनाक हो सकते हैं। इसलिए ऐसे वीडियो देखकर रोमांच जरूर महसूस करें, लेकिन असल जिंदगी में ऐसे जोखिम भरे स्टंट करने से बचें।