Snake Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों अंधविश्वास का एक डराने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला जिसे कोबरा सांप ने डस लिया था, उसको अस्पताल लेकर जाने के बजाय लोग झाड़फूंक कराने में लगे हुए हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि लोग उसी सांप से उसे डसवा रहे हैं, जिसके डसने से वो बेसुध होकर गिर पड़ी थी।
अंधविश्वास के चक्कर में गई महिला की जान
वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक महिला जिसे कोबरा ने डस लिया है को जमीन पर लेटा दिया गया है और उसे उसी की साड़ी से ढक दिया गया है। लोगों ने उसे घेरकर रखा हुआ है। जबकि एक सांप उसकी शरीर पर बार-बार डस रहा है।
वीडियो के संबंध में बताया गया है कि बिहार में एक महिला को कोबरा सांप ने डस लिया। लोग हॉस्पिटल ले जाने के बजाय झाड़ फूंक करवाने लगे। एक शख्स तो डंडे के सहारे जबरदस्ती सांप से उसकी शरीर में मौजूद जहर निकलवाने के लिए उसे बार-बार डसवाता रहा। कोबरा हर बार काटता रहा और जहर शरीर में जाता रहा।
पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, “ये सिर्फ फिल्मों में दिखाया जाता है कि सांप शरीर से जहर चूस लेते हैं। हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता। सरकार को ग्रामीण इलाकों में बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए ! सांप काटने का इलाज सिर्फ एंटीवेनम है कोई झाड़ फूंक नहीं है!”
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर नाराज होते हुए प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आज के समय में भी मेडिकल साइंस से ज्यादा अंधविश्वास पर भरोसा जताने पर चिंता और हैरानी दोनों ही व्यक्त की है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मूर्खता की पराकाष्ठा है। सर्प जितनी बार चूसेगा, वो काटेगा ही।” दूसरे यूजर ने कहा, “सांप का काम जहर छोड़ना है, जहर चूसना नहीं।” तीसरे यूजर ने कहा, “अंधविश्वास की वजह से महिला की जान चली गई।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “सरकार को इस तरह की घटनाएं और ज्यादा न हों इसके लिए जागरूकता अभियान चलानी चाहिए।”