Baghpat Snake Viral Video: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के छपरौली क्षेत्र के लूंब गांव में हुए एक भयावह घटना ने स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया की जनता को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल, गांव से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है जिसमें सांप को एक शख्स को डसते हुए दिखाया गया है।
सांप के डसने से टूटती है शख्स की नींद
वीडियो में दिखाया गया है कि जहरीला काला सांप पारंपरिक चारपाई पर सो रहे एक व्यक्ति के ऊपर रेंगता हुआ दिखाई दे रहा है। क्लिप देखने से ऐसा लगता है कि जैसे ही शख्स थोड़ा सा हिलता है, सांप उस पर हमला कर देता है। सांप के डसने से शख्स की नींद टूटती है।
यह भी पढ़ें – नदी किनारे पूजा कर रही थी महिला, फन फैलाए आ गए नागराज, देखकर झट से उठी और फिर…, डराने वाला Viral Video
फुटेज में पीड़ित को घबराहट में जागते हुए और लड़खड़ाते हुए कमरे का दरवाजा खोलकर बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है, लेकिन कुछ ही देर बाद वह गिर जाता है। वीडियो में दिख रहा व्यक्ति अस्पताल ले जाने से पहले ही सांप के काटने से दम तोड़ देता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
आजतक की रिपोर्ट के अनुसार युवक की पहचान मनोज के रूप में हुई है। वह स्थानीय रेस्टोरेंट में काम करता था और अपने घर की जिम्मेदारी उठाता था। घटना के वक्त वह रेस्टोरेंट में ही बने एक कमरे में सो रहा था। इस कारण पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
यह भी पढ़ें – Amazon के जंगलों में तैरता दिखा विशालकाय एनाकोंडा! सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा वीडियो, रियल या AI? छिड़ी बहस
रिपोर्ट के अनुसार सांप के काटने के कुछ ही देर बाद मनोज की तबीयत बिगड़ने लगी। आनन फानन में परिजन उसे नजदीकी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों के मुताबिक मनोज एक बेहद मेहनती लड़का था। वो अपने चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। कुछ साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। ऐसे में छोटी उम्र में ही उसने घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी।