तावांग में भारतीय और चीनी सेना (India-China Army) के बीच हुए झड़प के बाद इस मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है। भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि चीनी सेना, हमारे जवानों को पीट रही है। राहुल के इस बयान पर अब भाजपा के नेता भड़क गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और मध्य प्रदेश सीएम शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) ने इस पर पलटवार करते हुए नसीहत दी है।
शिवराज सिंह चौहान ने याद दिलाया इतिहास
राहुल गांधी के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि राहुल गांधी पहले 1962 को याद कर लें। तब देश की हालत क्या थी चीन ने देश के कितने भूभाग पर कब्जा किया था। राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) जी के समय में पिद्दी-पिद्दी देश हमें डराते थे। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज अगर कोई आंख दिखाने की कोशिश करता है तो उसे मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारी सेना के जवानों ने चीनी सैनिकों की गर्दन तोड़ कर चीन की सीमा में फेंक दिया है।
सीएम योगी ने कहा- माफ़ी मांगे राहुल गांधी
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने भी राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। इसके साथ सीएम योगी ने राहुल गांधी से मागी मांगने की मांग भी की है। सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों नेताओं के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@cattleclassindi यूजर ने लिखा कि जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, भारत दूसरे देशों पर सैन्य कार्रवाई करता था। श्रीलंका और फिजी में हुई भारतीय सैन्य कार्रवाई वैसी ही थी जैसे आजकल अमेरिका दूसरे देशों में करता है। @panjabmeshram यूजर ने लिखा कि विदेश मुद्दे पर बोलने के लिए विदेश मंत्रालय है। केंद्र सरकार है। विपक्षी दल हैं तो आप लोग क्यों बोल रहे हो? @Adnany2k यूजर ने लिखा कि पिद्दी-पिद्दी देश के नाम बतायें, अगर आपके पास कोई ऐसी सूचना है तो सार्वजनिक करें नहीं तो जुमलेबाजी बंद करें।
@mdAshiq100 यूजर ने लिखा कि माफी तो योगी जी, मोदी जी और राजनाथ सिंह जी को मांगनी चाहिए कि देश की सेना को कोई भी आकर पीटता है और चला जाता है और सरकार चुप चाप तमाशा देखती रहती है। एक यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी के बयान को इतनी गंभीरता से लेना बीजेपी के लिए ठीक नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि जब भाजपा के सारे नेता कहते हैं कि राहुल गांधी को सीरियसली नहीं लेना चाहिए और एक मुद्दा पकड़कर भाजपा के बड़े-बड़े नेता सीरियस हो जाते हैं। गजब है भाई।