पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले “यूपी में का बा” गाना खूब चर्चा में रहा था। इस गाने को गाने वाली नेहा सिंह राठौर भी लगातार चर्चाओं में हैं। कानपुर देहात में हुई घटना को लेकर नेहा सिंह ने एक वीडियो जारी किया था, इस वीडियो को लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस दिया है, जिसमें उनसे सात सवालों के जवाब मांगे गए हैं। इस नोटिस में कहा गया है कि उनके गाने से समाज में नफरत और वैमनस्य फैल रहा है। नेहा सिंह राठौर अपने “यूपी में का बा” गाने को लेकर सुर्ख़ियों में आईं थीं। अब सीएम योगी ने इस पर जवाब दिया है।
क्या बोले सीएम योगी?
विधानसभा में बोलते हुए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोग पूछते हैं कि का बा उत्तर प्रदेश में? अरे बाबा बा ना! सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट से भी ऐसा ही ट्वीट किया गया है, जिसमें विधानसभा में बोलते हुए उनकी तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर और ट्वीट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रह हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Sunny16910644 यूजर ने लिखा कि एक गाने से डर गये योगी जी? पवन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ महाराज जी माफियों को मिट्टी में मिला देंगे,क्योंकि यूपी में बाबा बा। @imserazul यूजर ने लिखा कि प्रयागराज मा माफिया का राज़ बा, दिन दहाड़े हत्या बा, ओ बाबा की सरकार बा। एक यूजर ने लिखा कि वो मैडम को जवाब मिल ही गया होगा जो पूछती थी कि यूपी में का बा?
@RajeshK0707 यूजर ने लिखा कि एक लोग गायिका सवाल क्या कर दी, जमीन खिसक गयी बाबा की, नोटिस थमा दिये। अर्पित साहू नाम के एक यूजर ने लिखा कि यूपी में बाबा बा, जो नेहा सिंह को परेशान करत बा। नरेश कुशवाहा ने लिखा कि ठीक है आप ही रहोगे मगर किसी को परेशान या शोषण ना करो। एक यूजर ने लिखा कि आपने बुलडोजर भी भेज दिया और उसके गाने को भी कॉपी कर रहे हैं ये ठीक बात नहीं योगी जी।
बता दें कि सदन में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज की घटना बेहद दुःखद है। जो भी दोषी है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। पेशेवर अपराधी और ये माफिया किसके द्वारा पाले पोसे गए हैं और क्यों नेता विरोधी दल को क्यों इतनी परेशान हो रही है, ये हम सभी जानते हैं।