उत्तर प्रदेश विधानसभा का सत्र चल रहा है। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष में जमकर बहस हो रही है। विपक्ष के नेता सत्ता पक्ष पर हमले कर रहे हैं तो सत्ता पक्ष विपक्ष पर पलटवार कर रहा है। सदन में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर शायराना अंदाज में हमला बोला है।

सीएम योगी ने विधानसभा में संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अफसोस हो रहा था कि नेता विरोधी दल लीग से हट कर आजकल बोलने के आदी हो चुके है। यही बीमारी बिहार में देखने को मिल रही है। इसके बाद सीएम योगी ने कहा कि हमारे वित्त मत्री शेरो-शायरी के काफी शौकीन है।सीएम योगी ने शायरी पढ़ते हुए कहा कि ‘बड़ा हसीन है उनकी जबान का जादू, लगा के आग बहारों की बात करते हैं, जिन्होंने रात में लाखों बस्तियां लूटी, वही नसीब की बात करते हैं।’

सीएम योगी के इस शायरी को पढ़ने के बाद सदन में ठहाके गूंज उठे। विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आंकड़े वास्तविक नहीं थे। अच्छा होमवर्क नहीं कर पाए। उनके पास समय ही नहीं होता। उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा क‍ि प्रदेश में चार बार समाजवादी पार्टी की सरकार रही… आज उत्तर प्रदेश के प्रति लोगों का नजरिया बदल गया है। ये नए भारत का नया उत्तर प्रदेश है।

सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ द्वारा शायरी पढ़कर हमला बोलने का वीडियो वायरल हो रहा है। एक X यूजर ने सीएम योगी के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये वाले योगी जी कब आये जो शेरों शायरी भी करते हैं। विपक्ष में ख़ुशी की लहर!’ मोहन सिंह ने लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ जी आप इतनी अच्छी शायरी भी कर लेते हैं आज ही पता चला। कमाल है।’

डॉ. मेराज हुसैन ने लिखा, ‘उर्दू की बात ही अलग है, जब उर्दू में कुछ कहा जाता है मजा ही कुछ और होता है।’ एक ने लिखा, ‘सभा में उर्दू शायरी? और विधानसभा के बाहर उर्दू नाम के ख़िलाफ आंदोलन? इसे शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं।’ रिजवान हैदर ने लिखा, ‘उर्दू जुबान में वो चाशनी और कशिश है जो किसी ज़ुबान में नहीं! जब उर्दू ज़ुबान में कुछ कहा जाता है मज़ा ही कुछ और होता है।’