गोरखनाथ मंदिर में हथियार लेकर घुसने का प्रयास और सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला होने के बाद सीएम योगी 4 मार्च को गोरखपुर पहुंचे। घटनास्थल का दौरा करने के बाद सीएम योगी ने घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की और पांच लाख इनाम देने की घोषणा की है। 5 अप्रैल को सीएम योगी गौशाला पहुंचे और बछड़ों को गुड़ खिलाते दिखे जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पांच अप्रैल को सीएम योगी ने सुबह गोरखपुर में लोगों की समस्याएं सुनी और समाधान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पहले वे गौशाला पहुंचे और बछड़ों को गुड़ खिलाया। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने गौ-शाला पहुंचे सीएम का वीडियो शेयर किया है। जिस पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वेद व्यास शुक्ला नाम के यूजर ने लिखा कि “गौ-सेवा ?गुड़ खिलाते फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालना गौ-सेवा नहीं होती, गौ-शाला में गोबर उठाओ,गाय को नहलाओ, चारा-पानी और दवाएं दो चार घंटे करो, तब गौ-सेवा है।” रवि नाम के यूजर ने लिखा कि “जनता की सेवा करना है तो गो सेवा कर रहे हैं। अच्छी बात है।”
राशिद नाम के यूजर ने लिखा कि “योगी जी को पूरे यूपी के गौ की सेवा करनी चाहिए।” धीरेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि “गायों के साथ फोटो खिंचवाना गौ-सेवा होती है क्या?” त्यागी जी नाम के यूजर ने लिखा कि “गौ-सेवा करने के लिए ही इन्हें CM पद पर बैठाया है क्या? लगता है आजकल उत्तर प्रदेश के CM साहब के पास और कोई काम-धाम नहीं है?”
एक अन्य यूजर ने लिखा कि “ये हैं उस राज्य के मुख्यमंत्री जो देश के सबसे पिछड़े और सबसे ग़रीब राज्यों में एक है। आप देख सकते हैं कि ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री कैसे अपने कीमती समय का सदुपयोग करके पिछड़ेपन में कीर्तिमान स्थापित करते हैं।” हर्षित गोयल नाम के यूजर ने लिखा कि “सबसे बड़े राज्य के मुखिया होने के बाद भी योगी आदित्यनाथ जी की सरलता और जमीन से जुड़ाव ही उनको सबसे अलग बनाता है।”
वहीं गोरखपुर नाथ मंदिर परिसर में हुए हमले में घायल सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात का वीडियो शेयर कर योगी आदित्यनाथ के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया कि “श्री गोरखनाथ परिसर के गेट पर कल पुलिस कर्मियों के ऊपर हुए हमले में घायल पुलिस कर्मियों से गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आज भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।”