मध्य प्रदेश में विधासनभा चुनाव होने वाले हैं, चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होने वाला है। चुनाव के चलते प्रदेश की राजनीतिक सुगबुगाहट तेज है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर नाराजगी जताई है।
कार्तिकेय चौहान ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें शिवराज सिंह चौहान की फोटो लगी है और लिखा गया है कि ‘मामा का श्राद्ध’। इसके साथ ही लिखा गया है कि ‘श्राद्ध में भाजपा ने दिया शिवराज मामा को टिकट। इस पोस्टर को @withcongress नाम के ट्विटर हैडल से शेयर की गई है, जिस पर शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय ने आपत्ति जताई है।
कार्तिकेय सिंह ने ऐसे दिया जवाब
कार्तिकेय सिंह चौहान ने लिखा, ‘समझ नहीं आ रहा कि आप पर दया करूं या गुस्सा? गुस्से में तो हूं, आखिर मेरे जीवित पिता के श्राद्ध की बात आप कर रहे हैं। मुझे तरस भी आप लोगों पर आता है कि कितना नीचे कांग्रेसी आज गिर चुके हैं। क्या आपको लगता हैं कि इसके लिए ईश्वर आपको माफ करेगा? चुनाव तो चार दिन के हैं, ऐसी घटिया हरकत के बाद क्या आप लोग अपने बच्चों से आंख मिला पायेंगे?’
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सुनील ने लिखा, ‘कांग्रेस वालों की गुंडई जल्द खत्म होगी राजनीति में इस स्तर तक भला कोई गिरता है।’ @PratapRakhi ने लिखा, ‘इन कोंग्रेसियो की गुंडई शीघ्र ही समाप्त हो जाएगी क्योंकि इनका गिरता स्तर बता रहा है कि ये चुनाव हार रहे हैं और हताशा में आकर किसी जीवित भले मानस को मृत करार दे कर उसका श्राद्ध करा रहे हैं।’ @ShivrajDabi ने लिखा, ‘जिस भाई के साथ बहनों की श्रद्धा जुड़ी है, उस भाई का यह कांग्रेसी क्या श्राद्ध करेंगे। 17 नवंबर को मध्यप्रदेश की जनता अपने वोट से कांग्रेस का तर्पण करेगी।’
पंकज ने लिखा, ‘कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है, अब श्राद्ध और जाति की ही बात करेंगे।’ @CShekharBJPMP ने लिखा, ‘शिवराज सिंह चौहान जी दीर्घायु रहें और ये कांग्रेस द्वारा स्तरहीन शर्मनाक कृत्य किया है, जनता फिर इन्हें सबक सिखाए।’ वैशाली पोद्दार ने लिखा, ‘मोहब्बत की दुकान का ढोल पीटने वाली कांग्रेस की भाषा का स्तर गिरा हुआ है। कांग्रेस नेता पहले मोदी जी पर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते थे, अब कमलनाथ ऐसा ही मामा जी के लिए कर रहे हैं। ये भूल जाते हैं जनता सब देखती है और जवाब भी देती है।’
वहीं कमलनाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर कहा है कि कार्तिकेय जी आपके पिताजी को ईश्वर दीर्घायु दे। यह ट्वीट कांग्रेस ने नहीं किया है भाजपा में आपके पापा के दुश्मनों ने किया है। कांग्रेस का विरोध शिवराज जी की जनविरोधी नीतियों से है, व्यक्ति से नहीं।