सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी किसी नेता का वीडियो सुर्खियों में आ जाता है तो वहीं कभी कोई आम आदमी का भी वीडियो वायरल हो जाता है। 6 स‍ितंबर को ट्व‍िटर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का एक वीड‍ियो घूम रहा है। इसमें वह क‍िसी धार्म‍िक स्‍थल में द‍िख रहे हैं और मास्क लगाकर चरणामृत पीते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग चुटकी ले रहे हैं। वीड‍ियो कब और कहां का है, यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत किसी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। वह चेहरे पर मास्‍क लगाए हुए हैं। भगवान की पूजा अर्चना करने के बाद पंडित उन्हें हाथ में चरणामृत देते हैं। गहलोत मास्‍क हटाना भूल जाते हैं और चरणामृत को मुंह से लगा लेते हैं। एक और क्‍ल‍िप शेयर हो रही है, ज‍िसमें वह मास्क मुंह से नीचे करते द‍िख रहे हैं।

लोगों ने यूं ली चुटकी

एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने इस वीडियो पर लिखा, ‘अशोक गहलोत जी का मास्क पहनकर चरणामृत लेने का अंदाज बड़ा निराला है। क्या इस मास्क में इनविजिबल छेद होता है। ऐसा अद्भुत मास्क को कहां मिलता है।’

बीजेपी नेता गौरव पाराशर ने वीडियो पर चुटकी लेते हुए लिखा कि जादूगर का जादू। कवित्री अनामिका जैन अंबर लिखती हैं, ‘ऐसे चरणामृत कौन ग्रहण करता है?’

अश्वनी मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि कांग्रेस के टाइटेनिक को दबाने के लिए अकेले पप्पू काफी थोड़ी है, हमारे गहलोत साहब भी कुछ कम नहीं हैं।

नीलकांत बक्सी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ‘ भाई साहब मास्क लगाकर भी चरणामृत पी गए, गजबे स्किल है।

सौरभ पांडे नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया, ‘जहां किलो लीटर हो सकता है, वहां पर कुछ भी होना संभव है।’

ऋषभ सक्सेना नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि गजब का स्किल ले आते हैं ऐसे लोग, चुनावी हिंदू बनने के लिए।

प्रदीप गोयल नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा – लीटर में आटा बेचने के बाद कांग्रेसियों ने एक और नया आविष्कार कर दिया है। अशोक गहलोत जी मास्क पहने हुए चरणामृत पीने की नई विधि का नुस्खा लाए हैं।