Manipur Violence News: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे देश में हड़कंप मच गया। केंद्र सरकार और मणिपुर की सरकार आम लोगों के साथ ही राजनीतिक दलों के निशाने पर आ गई है। सोशल मीडिया पर मणिपुर सीएम के इस्तीफे की मांग हो रही है। वहीं मणिपुर सीएम बीरेन सिंह ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।
क्या बोले मणिपुर के सीएम?
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बीरेन सिंह ने कहा है, ‘घटना को किसी ने दबाया नहीं, क्षेत्र में इंटरनेट बंद है। वीडियो कल ही सामने आया है।’ उनसे पूछा गया कि क्या आपको इस घटना के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी? इस पर बीरेन सिंह ने कहा कि ऐसी सैकड़ों FIR हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी सैकड़ों घटनाएं हुई हैं, इसलिए इंटरनेट बंद किया गया है।
सवाल का जवाब दिए बिना काट दिया फोन
एन बीरेन सिंह ने कहा, ‘हमने एक आरोपी को पकड़ भी लिया है, पूरी ताकत लगाकर अन्य आरोपियों को भी पकड़ लेंगे। हमारी कोशिश है कि हम उन्हें मृत्युदंड दिलाएं।’ हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या आपके राज्य में हुई इस शर्मनाक घटना के बारे में वीडियो वायरल होने से पहले तक आपको कोई जानकारी नहीं थी? इस सवाल का जवाब दिए बिना ही मणिपुर सीएम ने फोन काट दिया।
अब इस बयान को लेकर बीरेन सिंह विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं। कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने उनके बयान पर कहा है, ‘मतलब साफ है सिर्फ 3 महिलाओं का वीडियो सामने आया है, ऐसा सैकड़ों-हजारों महिलाओं के साथ मणिपुर में हो रहा है।’ एक अन्य ने लिखा कि असल में सीएम का कहना है कि ऐसी हजारों एफआईआर हैं इसलिए कल वीडियो लीक होने तक उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वह जानकारी ना होने की बात को स्वीकार कर रहे हैं तो उन्हें जिम्मेदारी क्यों दी गई है?
@madhuchandra66 ने लिखा, ‘यह अपराध 4 मई को हुआ था, एफआईआर 18 मई को दर्ज की गई। मेरे सी.एम एन बीरेन सिंह कह रहे हैं कि उसे इस मामले की जानकारी नहीं है क्योंकि ऐसे 1000 मामले हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘जब खुद सीएम कह रहे हैं कि इस तरह सैकड़ों घटनाएं हुई हैं तो अब बात करने के लिए रह क्या गया है?’