दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को सीबीआई ने पूछताछ के लिए 16 अप्रैल को बुलाया है। सीबीआई की नोटिस मिलने के बाद से ही आम आदमी पार्टी के तमाम नेता भड़के हुए हैं। सांसद संजय सिंह ने 14 अप्रैल को हो प्रेस कांफ्रेस कर कहा था कि अडानी और मोदी पर दिए बयान के बाद से ही हमने इसका अंदेशा था। वहीं सीएम केजरीवाल ने कहा है कि अगर मैं भ्रष्ट हूं तो दुनिया में कोई ईमानदार नहीं है।
क्या बोले सीएम केजरीवाल?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 15 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेस में कहा है कि कल उन्होंने (सीबीआई) मुझे बुलाया है और मैं निश्चित रूप से जाऊंगा। अगर अरविंद केजरीवाल भ्रष्ट हैं तो इस दुनिया में कोई भी ईमानदार नहीं है। अगर बीजेपी ने सीबीआई को मुझे गिरफ्तार करने का आदेश दिया है, तो जाहिर तौर पर सीबीआई उनके निर्देशों का पालन करेगी। सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Baliramyadav007 यूजर ने लिखा कि मनीष सिसोदिया करोड़ो के शराब घोटाले के लिए जेल में हैं और न्यायालय द्वारा उनकी जमानत निरस्त कर दी जा रही है, क्या ऐसा सम्भव है कि केजरीवाल जी को इस घोटाले की जानकारी न रही हो ? शशांक नाम के यूजर ने लिखा कि इतने कांफिडेंस से तो खुद राजा हरीशचन्द्र ने खुद के लिए नहीं बोला रहा होगा, खुद को ही सबसे बड़े ईमानदारी का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।
@ranendrakdatta यूजर ने लिखा कि मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के लिए भी यही कहा कि वे किसी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं। अदालत उनकी साख पर संदेह क्यों जता रही है, इसका मतलब है कि अदालतें भी भ्रष्ट हैं? एक यूजर ने लिखा कि अब तो एक बात साबित हो गई है कि केंद्र सरकार अब आम आदमी पार्टी और केजरीवाल से डर गई है। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि जो भी भ्रष्ट हैं उन्हें कानून का सामना करना पड़ेगा। भारत के लोग किसी भी नाटक का मनोरंजन नहीं करेंगे।
बता दें कि मीडिया को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया पर आरोप है कि उन्होंने अपने 14 फोन तोड़ दिए। फिर ईडी कह रही है कि उसमें से 4 फोन उनके पास हैं और CBI कह रही है कि 1 फोन उनके पास है, अगर उन्होंने फोन तोड़े हैं तो उनके पास फोन कैसे आए? इन लोगों ने झूठ बोलकर केस बनाए और बोला कि शराब घोटाला हुआ है।