दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 24 फरवरी को शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से मुलाक़ात की। इस दौरान उद्धव ठाकरे के गुट के कई नेता और आम आदमी पार्टी के कई नेता भी उपस्थित थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मुलाक़ात में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल के बीच हुई मुलाकात के बाद पुराने बयानों और आरोप-प्रत्यारोप की भी चर्चा होने लगी है।

एंकर सुशांत सिन्हा ने किया ट्वीट

न्यूज एंकर सुशांत सिन्हा ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने उद्धव् ठाकरे द्वारा सीएम केजरीवाल को लेकर दिए गए बयानों का जिक्र किया गया है। जिसमें उद्धव ठाकरे या शिवसेना की तरफ से अरविंद केजरीवाल की तुलना राखी सावंत से की गई थी। इतना ही नहीं शिवसेना की तरफ से सीएम केजरीवाल को आईटम गर्ल भी कह दिया गया था। इसी वीडियो को शेयर कर सुशांत सिन्हा ने चुटकी ली है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सुशांत सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा है कि कल उद्धव ठाकरे और अरविंद केजरीवाल को साथ देखा तो बस यूं ही याद आ गया कि कैसे उद्धव जी पहले केजरीवाल जी को आइटम गर्ल बुलाते थे और कहते थे कि राखी सावंत भी केजरीवाल से बेहतर सरकार चला सकती हैं। वो भी क्या दिन थे। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @chogawiaan यूजर ने लिखा कि राजनीति में कौन किसके साथ कब आ जाए और कौन किसको कब छोड़ दे, यह कोई नहीं जानता।

@lalitphotoart यूजर ने लिखा कि मनोज तिवारी जब दूसरी पार्टी में थे तब पीएम मोदी के लिए क्या क्या बोलते थे, उसका भी जिक्र करना चाहिए। एक यूजर ने लिखा कि यही तो आज की राजनीति हो गयी है। बंगाल के शारदा स्कैम के अनेक आरोपी भाजपा में आते ही दूध से धूल गए और पवित्र हो गए, वापस जाते ही फिर आरोपी। लोकेन्द्र नाम के यूजर ने लिखा कि ये वो नेता हैं जिन्होंने अपना स्वाभिमान सत्ता के लिए बेच दिया। बिना स्वाभिमान के कैसे जी लेते हैं ये?

एबीपी नेटवर्क के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘देश में बस एक ही पार्टी हर वक्त चुनाव के बारे में सोचती है। उन्होंने कहा मैंने उद्धव जी के साथ चुनाव को लेकर कोई बात नहीं की है। वहीं प्रेस कांफ्रेंस कर सीएम केजरीवाल ने कहा था कि उद्धव ठाकरे के पिता शेर थे, शेर के बेटे का सिंबल, झंड़ा और सारा सामान चोरी कर लिया गया है। लेकिन शेर तो शेर ही रहता है। चोर तो चोर ही रहेगा शेर थोड़ा बन जाएगा।