राजस्थान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कारपेट की जगह जमीन पर गुलाब की पंखुडियां बिछाई गई हैं। कहा जा रहा है कि यह सबकुछ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के स्वागत के लिए किया गया था। वीडियो वायरल होने के बाद लोग तंज कस रहे हैं जबकि कुछ लोगों का कहना है कि आयोजकों ने फूल बिछवा दिया, सीएम गहलोत को तो सादगी पसंद है।
सीएम अशोक गहलोत के स्वागत में बिछाए गए फूल
वायरल हो रहा वीडियो जोधपुर का बताया जा रहा है। बजट पेश करने के बाद पहली बार सीएम अपने गृह नगर जोधपुर पहुंचे, जहां उनका तीन दिवसीय दौरा निर्धारित किया गया था। एयरपोर्ट पर ही गहलोत के भव्य स्वागत की तैयारी की गई थी। सड़क के किनारे खड़े होकर भी लोगों ने सीएम गहलोत का जबरदस्त स्वागत किया। इस दौरान उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना था। दावा किया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में उनके स्वागत के लिए रेड कारपेट की जगह गुलाब की पंखुडियां बिछा दी गई थीं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@vivekbajpai84 यूजर ने लिखा कि जोधपुर में CM अशोक गहलोत के लिए गुलाब के फूलों का कारपेट बनाया गया। @awdheshkmishra यूजर ने लिखा कि और इन पंखुड़ियों से अलग किए गए कांटे किसकी राह में फेंके गए होंगे? @AnuragChaddha यूजर ने लिखा कि जोधपुर में CM अशोक गहलोत के स्वागत के लिए फूलों का कारपेट तैयार है। जनता के पैसों का इस से अच्छा इस्तेमाल और क्या हो सकता है?
@Nishantjournali यूजर ने लिखा कि जेब से जाए तब ना.. सब कुछ जनता का है फूल बरसाओ या पैसा बरसाओ? एक यूजर ने लिखा कि बहारों फूल बरसाओ…जादूगर आया है। @vikalyadav7813 यूजर ने लिखा कि सब यही करते हैं तो इन्होंने क्या गलत किया है, भाजपा वाले क्या अपनी जेब से खर्चा करते हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि फूल इसलिए बिछाया गया है क्योंकि खुद जादूगर साहब चलकर आये हैं। एक यूजर ने लिखा कि गहलोत साहब को तो सादगी पसंद है, जिन लोगो ने ऐसा किया वो सीएम साहब को नहीं जानते।
बता दें कि सीएम गहलोत ने अपने बजट भाषण में इस बार कई रियायतें देने का ऐलान किया है। मीडिया से बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली फ्री देने के साथ ही किसानों को 2000 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर किसानों को राहत देने का सरकार ने काम किया है। यही नहीं उन्होंने कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है ।