कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2026 का रिजल्ट 16 दिसंबर 2025 (मंगलवार) को जारी किया गया था। इस परीक्षा में राजस्थान के श्री गंगानगर जिले की रहने वाली 17 वर्षीय गीताली गुप्ता ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की। गीताली ने क्लैट 2026 की परीक्षा में 119 में से 112.75 मार्क्स हासिल किए हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जो कि रिजल्ट चेक करने के वक्त का है। उनके एक फैमिली मेंबर ने यह वीडियो शूट किया जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है। इस वीडियो में गीताली का रिजल्ट चेक करने के बाद का रिएक्शन रिकॉर्ड हुआ है।
गीताली ने मंदिर के सामने बैठकर चेक किया रिजल्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली अपने घर के मंदिर के सामने बैठकर अपना रिजल्ट चेक कर रही हैं। उनके हाथ में मोबाइल है और उन्हीं कांपते हुए हाथों से वह अपना रोल नंबर रिजल्ट वाले पेज पर डाल रही हैं। पीछे से उनके फैमिली का कोई सदस्य रोल नंबर बता रहा है। गीताली जैसे ही रोल नंबर डालने के बाद रिजल्ट चेक करने का ऑप्शन दबाती हैं तो रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाता है और उसके बाद 1 सेकंड में जो उनका रिएक्शन होता है वह देखने लायक था। इसके बाद तो गीताली की आंखों से आंसू नहीं रूकते।
‘पापा पापा पापा…’ शहीद जवान की विदाई में भावुक क्षण, बेटी की पुकार ने लोगों की आंखें भर दीं
मां ने बेटी को कराया चुप
गीताली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उनके वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि गीताली को उनकी मां चुप कराती हैं। गीताली के आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे। वीडियो में गीताली की मां को कहते हुए सुना जा सकता है, “बेटी रो मत” यह वीडियो इंटरनेट पर सभी का दिल जीत रहा है। उनके कोचिंग इंस्टीट्यूट ने यह वायरल वीडियो पोस्ट किया है। यह वीडियो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। इसमें एक सिंपल और दिल को छू लेने वाले पल में खुशी दिखाई गई है, जो उनकी ज़िंदगी की एक बड़ी कामयाबी को दिखाता है।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो adultsociety नाम के अकाउंट से भी पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को पिछले 23 घंटे में ही 10 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रिया देखने लायक है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है कि जब कोई अपने सपनों को सच होते हुए देखता है तो ऐसी ही खुशी होती है। एक यूजर ने लिखा है कि ऐसा रिएक्शन हम लड़के सिर्फ पास होने पर करते हैं।
