True Friendship Story Cancer Patient 2026: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं। यह वीडियो दोस्ती, संवेदना और इंसानियत की एक ऐसी मिसाल पेश करता है, जिसे देखकर हर कोई भावुक हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैंसर से जूझ रही एक छात्रा के लिए उसकी पूरी क्लास ने अपने बाल मुंडवा लिए, ताकि वह खुद को अकेला न महसूस करे।
साथ देने के लिए सहेलियों ने मुंडवाया सिर
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है वो किसी स्कूल या कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां एक छात्रा कैंसर के इलाज के चलते बाल झड़ने की तकलीफ से गुजर रही थी। बाल झड़ने का दर्द सिर्फ शारीरिक नहीं होता, बल्कि मानसिक रूप से भी व्यक्ति को तोड़ देता है। अपनी सहेली की इसी पीड़ा को समझते हुए उसकी क्लासमेट्स ने ऐसा कदम उठाया, जिसने सबका दिल जीत लिया।
अब वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक-एक कर छात्राएं बाहर आ रही हैं। सभी के सिर मुंडे हुए हैं। हालांकि, किसी के चेहरे पर मायूसी नहीं है। जबकि इस बीच कैंसर पीड़ित छात्रा सबको भावुक होकर देखती नजर आती है।
इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं— “ऐसी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती, यही असली सपोर्ट सिस्टम होता है। इन बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है।”
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – सच्ची दोस्ती और इंसानियत से प्यार का मतलब है, जब कोई अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हो, तो उसका साथ देना। जब इन स्कूली लड़कियों ने एक कैंसर मरीज के लिए अपने बाल मुंडवाए, तो उन्होंने दिखाया कि दया सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि काम, त्याग और एक-दूसरे का साथ देने से दिखती है।
कई लोग कह रहे हैं कि आज के दौर में, जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ लेते हैं, वहां इस तरह की दोस्ती उम्मीद जगाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में भावनात्मक सहारा इलाज जितना ही जरूरी होता है। अपनों का साथ मरीज को मानसिक मजबूती देता है और ठीक होने की उम्मीद को बढ़ाता है। इस वीडियो में दिखी दोस्ती उसी भावनात्मक ताकत का सबसे सुंदर उदाहरण है।
कुल मिलाकर, यह वायरल वीडियो सिर्फ एक भावुक पल नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश है – जब मुश्किल समय में कोई आपके साथ खड़ा हो, तो दर्द भी थोड़ा कम लगने लगता है। यह दोस्ती वाकई ऐसी है, जिसे देखकर इंटरनेट रो पड़ा।
