जमुई सांसद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के केंद्र में जाने की अटकलों पर कहा कि नीतीश कुमार के संबंध में केवल एक ही चर्चा होती है कि वे अब किस कुर्सी पर बैठेंगे लेकिन सवाल यह है कि वह भी जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वहां पर क्या.. लिया है। उनके बयान पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे।
चिराग पासवान का पूरा बयान : चिराग पासवान द्वारा कहा गया कि अगर बीजेपी नीतीश को उपराष्ट्रपति बनने का ऑफर देती है तो वह मना नहीं करेंगे क्योंकि वह कुर्सी प्रेमी हैं। विपक्ष की बात में राग मिलाते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दल की ओर से सही कहा जा रहा है कि उन्हें बिहार की चिंता नहीं है। उन्हें केवल कुर्सी से प्रेम है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 2020 में जब से वो मुख्यमंत्री बने हैं, उसके बाद से बिहार के विकास पर एक बार भी चर्चा नहीं हुई लेकिन हर दिन इस बात पर चर्चा जरूर होती है कि नीतीश कुमार किधर जाएंगे, किस कुर्सी पर बैठेंगे। नीतीश पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति बन जाएं या उपराष्ट्रपति बन जाएं, रूस के राष्ट्रपति बन जाएं या यूएसए के राष्ट्रपति बन जाएं। उन्हें जहां जाना है वहां चले जाएं लेकिन हमारे बिहार को बख्श दें ताकि बिहार में हम लोग काम कर सकें।
लोगों की प्रतिक्रियाएं : राकेश झा नाम के एक टि्वटर हैंडल द्वारा कमेंट किया गया कि इस बार में चाचा भतीजा एक हो जाते हैं और फिर मीडिया के सामने आकर पाखंड करते हैं। सिमरन ने लिखा, ‘ आपने सांसद रहते हुए अपने क्षेत्र में कौन सा उत्कृष्ट कार्य किया है, केवल दूसरों को गाली देते हैं और भीतर से सब जनता के खिलाफ एक हैं। गौतम भरद्वाज द्वारा कहा गया, ‘ एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।’
प्रीतम पटेल नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया कि इनको बोलने की तमीज भी नहीं है। खुद को हनुमान बताते हैं। अनुभव त्रिपाठी नाम के एक यूजर द्वारा पूछा गया कि नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर आपने क्या कर लिया है? राजू सिंह चौहान नाम के ही उधर द्वारा लिखा गया कि खुद को हनुमान बताने वाले कैसे भाषा का इस्तेमाल कर रहें हैं। जानकारी के लिए बता दें कि चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राम बताते हुए खुद को हनुमान बताया था।