बिजनेस क्लास में जहाज से सफर करना कई लोगों का एक सपना होता है। इसके लिए अधिक पैसा चुकाते हैं जिसके बदले वह अतिरिक्त आरामदायक सीट और स्वादिष्ट भोजन सहित एक शानदार यात्रा अनुभव की उम्मीद रखते हैं। लेकिन चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस की एक उड़ान में खाने का मेनू देखकर एक यात्री हैरत में पड़ गया।

कॉनराड वू नाम के एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक अकाउंट पर जहाज में परोसे जाने वाले खाने का मेनू शेयर किया है, जिसे पढ़कर लोगों का माथा ठनक गया। मेनू में ऐपेटाइज़र, सूप और ब्रेड सहित विभिन्न प्रकार के व्यंजन शामिल थे लेकिन इसमें “आयातित कुत्ते के भोजन” को पढ़कर कॉनराड परेशान हो गए।

खाने का मेन्यू शेयर करते हुए कॉनराड ने कैप्शन में लिखा कि “चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस बिजनेस क्लास मेनू वास्तव में क्या है?” 11 नवंबर को यह पोस्ट शेयर किया गया था, जिसके बाद से ही यह वायरल है। कुछ लोग इसे पढ़कर हैरानी जता रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो इस पर मजाकिया टिप्पणी कर रहे हैं।

एक ने लिखा, ‘कुत्तों के लिए यह विमान काफी अच्छा है, उन्हें भी खाने को मिल सकता है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इंसानों द्वारा खाए जाने वाले खाने के मेनू में कुत्ते का आयातित भोजन क्यों मेंशन किया गया है।’ एक ने लिखा, ‘बिजनेस क्लास में बैठकर आयातित कुत्ते का मांस खा रहे हैं? मेरे अपनों को ग्रहण लग रहा है, आयातित कुत्ते का मांस खाना कैसा लगेगा?’

हालांकि चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस के मेन्यू को पढ़कर लोग हैरत में है कि आखिर इसका मतलब क्या है? कुछ का कहना है कि यह गलती से लिखा गया होगा तो कुछ लोगों का कहना है कि चीन में तो यह सब खाया जाता है, हो सकता है कि वही मेनू में शामिल हो। एक अन्य का कहना है कि जो कहीं नहीं होता है वह चीन में होता है।